गोमो। श्यामडीह मोड़ स्तिथ यूथ फोर्स के प्रधान कार्यालय में कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के पदाधिकारियों ने जबलपुर हाईकोर्ट के द्वारा 11वां वेतन बोर्ड के विषय पर दायर याचिका पर सिंगल बेंच के आदेश को जबलपुर हाईकोर्ट के डबल बेंच द्वारा स्टे लगाए जाने पर कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के केन्द्रीय सचिव दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर किया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट के डबल बेंच का आदेश को केआईएमपी स्वागत करती है। यह कोल इंडिया के मजदूरों का जीत है और इसके लिए केआईएमपी के केन्द्रीय अध्यक्ष नाथूलाल पांडे जी का कोल इंडिया के मजदूरों की ओर से आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर केआईएमपी के ब्लॉक 2 के क्षेत्रीय सचिव गोपाल चन्द्र गोप, आदि उपस्थित रहे।
Related posts
-
जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया मे तालीमी बैदारी कॉन्फ्रेंस आज
गोमो। जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया धनबाद में 2 दिसंबर 2024 को मगरिब की नमाज के... -
तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सैकड़ों आवेदनों की दी स्वीकृति।
गोमो। तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने शनिवार को पूर्व से लंबित कई योजनाओं सहित सैकड़ों... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने की मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में...