महागठबंधन पर बढ़ेगी बात झामुमो संग विपक्षी दलों की बैठक

हागठबंधन पर बढ़ेगी बात झामुमो संग विपक्षी दलों की बैठक

News Agency : लोकसभा चुनाव में जोर का झटका लगने के बाद एक बार फिर राज्य के विपक्षी दल एकजुटता की कवायद में जुटे हैं। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने इस सिलसिले में बुधवार को अपने आवास पर तमाम विपक्षी दलों को आमंत्रित किया है। इस बैठक में विपक्षी महागठबंधन की रणनीति समेत साझा आंदोलन पर विमर्श होने की संभावना है। बैठक में वामदलों को भी न्योता भेजा गया है।झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के मुताबिक विपक्षी महागठबंधन की भावी रणनीति के मद्देनजर बैठक महत्वपूर्ण होगी। इसमें तमाम दल मिलकर आगे की योजना बनाएंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी महागठबंधन की कवायद को अहम माना जा रहा है। झामुमो इस गठबंधन में वामदलों को भी शामिल करना चाहता है।हालांकि लोकसभा चुनाव में वामदलों को महागठबंधन से दूर रखा गया था। कई संसदीय सीटों पर वामदलों के प्रत्याशी खड़े थे। हजारीबाग सीट भाकपा को देने के लिए कांग्र्रेस पर प्रेशर भी पड़ा लेकिन बात नहीं बन पाई। बदली परिस्थिति में वामदलों को एडजस्ट करने के बिंदु पर अन्य विपक्षी दलों का रूख अहम होगा।प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि बैठक का एजेंडा नहीं बताया गया है। विपक्षी दलों की बैठक राज्य की जनविरोधी सरकार से लड़ाई लडऩे को रणनीति बनाने के संदर्भ में होगी। जहां तक महागठबंधन की बात है तो वह चार दलों का है। ये चार दल मिलकर तय करेंगे कि इसका दायरा बढ़ाना है या नहीं? विधानसभा में भी सभी विपक्षी दलों के लोग मौजूद नहीं हैं। कांग्रेस की ओर से बैठक में पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भाग लेंगे।

Related posts

Leave a Comment