जेपीएससी नियुक्ति में भारी घोटाला: आभा सिन्हा

भाजपा सरकार के शासनकाल के दौरान झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा अबतक किये गये नियुक्ति में भारी घोटाला हुआ है, जिसका खुलासा जेपीएससी रिजल्ट की सीबीआई द्वारा किये जा रहे जाॅंच में सामने आ रही है, जो राज्य के भविष्य एवं विकास के साथ क्रूर मचाक है। उक्त बातें झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है।

प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती सिन्हा ने कहा कि राज्य में राज्य गठन के बाद से अब तक सबसे ज्यादा भाजपा सरकार का शासनकाल रहा है और प्रथम जेपीएसएसी में हीं अनियमितता बरतते हुए भाजपा के नेताओं द्वारा अपने सगे सम्बन्धियों को जेपीएससी के माध्यम से राज्य की गरिमा एवं भविष्य को अंधकार में ढकेलते हुए अफसर बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। वहीं दूसरी जेपीएससी में पीटी में फेल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा दिलाकर अधिकारी बनाया गया, जिसने राज्य की प्रशासनिक तंत्र को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार का सबसे अधिक शासनकाल रहा है और भाजपा ने अपने शासनकाल के दौरान राज्य को सिर्फ लूटने एवं खसोटने का काम किया है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में अपार खनिज सम्पदा रहते हुए राज्य पिछड़े राज्यों की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि छठी जेपीएससी का तीन साल तक पूर्ण नहीं होना, राज्य के लिए दुर्भाग्य की बात है। राज्य की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है और उसका मकसद युवाओं को नौकरी देना नहीं है बल्कि केवल उन्हें टहलाते रहना है। यह राज्य की दुदर्शा का परिचायक है।

Related posts

Leave a Comment