दुनिया के लोकतंत्र में, भारत का गणतंत्र सर्वश्रेष्ठ – दीप नारायण सिंह

गोमो। श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में 74 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज 26 जनवरी है । आज ही के दिन 1950 ई. में डा. भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में निर्माण भारतीय संविधान को देश में लागू किया गया और आज के दिन को गणतंत्र दिवस घोषित किया गया।

उसी दिन से 26 जनवरी को देशवासी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं।भारतीय संविधान पुरे दुनिया में सबसे श्रेष्ठ संविधान है। भारतीय संविधान अमीर – गरीब,नर – नारी, सभी देशवासियों को मतदान कर जनप्रतिनिधि चुनने की समान अधिकार देती है। साथ ही साथ देश के नागरिकों को‌ स्वाभिमान के साथ जीने और अभिव्यक्ति की आजादी देती है । और यही कारण है कि दुनिया के लोकतंत्र में भारत का गणतंत्र सर्वश्रेष्ठ है ।

इस अवसर पर मोजाहीद अंसारी,सपन दुबे, नवीन कुमार नवीन, शब्बीर अंसारी, कृष्णा केशरी, इम्तियाज खान,राजेश शर्मा, उमेश ठाकुर, सुभाष सिंह, बिट्टू मंडल,प्रिंस कुमार सिंह,आदि उपस्थित हुए।गोमो में भी यूथ फोर्स कार्यालय में गोमो मंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार मंडल के नेतृत्व में झंडोत्तोलन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर श्री सिंह ने क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुजीत कुमार ठाकुर, प्रकाश मंडल, मुन्ना कुमार, अकरम,कन्हाई चौधरी, नवनीत कुमार,मोहम्माद शहीद,आदि उपस्थित हुए।

Related posts

Leave a Comment