डुमरी उपचुनाव की जीत झारखंड सरकार के विकास कार्यों की जीत: मोहम्मद इजहार अंसारी
डुमरी उपचुनाव का परिणाम बताता है कि निश्चित तौर पर झारखंड में विकास की लहर दौड़ रही है: सरफराज अहमद
उपचुनाव के नतीजें ने यह साबित किया है कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की लोकप्रियता का पैमाना अहम है: कमाल कुरैशी
हजारीबाग। हजारीबाग के झारखंड मुक्ति मोर्चा
नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हजारीबाग के झंडा चौक में डुमरी उपचुनाव की जीत को लेकर जमकर जश्न मनाया। जीत के खुशी में जमकर नारेबाजी करते हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई और जमकर आतिशबाजी किया। जीत के जश्न में डूबे झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश देखकर साफ तौर पर पता चलता था कि इस जीत से वह लोग कितने उत्साहित हैं और उन लोगों के द्वारा डुमरी उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की जीत को लेकर किए गए प्रयासों और डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियां को बताने के मायने क्या थे।
इस मौके पर जिला संयोजक मंडली सदस्य मोहम्मद इजहार ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह जीत झारखंड सरकार के विकास कार्यों की जीत है आने वाले चुनाव में इससे बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को जागरूकता के माध्यम से जनता के बीच रखा गया और सभी झामुमो कार्यकर्ताओं और नेताओं को जो अहम जिम्मेदारी सौंप गई थी उसे उन्होंने बखूबी अंजाम दिया जिसका परिणाम आज डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बेबी देवी की जीत के रूप में सभी के सामने नजर आ रहा है।
चुनावी नतीजे ने इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है निश्चित तौर पर आने वाले 2024 के लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में इससे बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। नगर संयोजक मंडली सदस्य कमाल कुरैशी ने जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डुमरी उपचुनाव में इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी की अपार बहुमत से जीत दर्शाता है कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की ब्यार झारखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहुंची है डुमरी उपचुनाव की जीत इस बात का प्रमाण है कि झारखंड की जनता के बीच में हेमंत सरकार की लोकप्रियता काफी बड़ी है।
कहा कि डुमरी उपचुनाव के नतीजें ने यह साबित किया है कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की लोकप्रियता का पैमाना हेमंत सोरेन सरकार के विकास कार्यों का लेखा-जोखा है। जिसका परिणाम बेबी देवी की जीत के रूप में उभर कर सामने आया है। इस अवसर पर जीत का जश्न मनाते हुए नगर संयोजक मंडली सदस्य सरफराज अहमद ने कहा कि यह जीत झारखंड सरकार के लोकप्रियता की जीत है निश्चित तौर पर झारखंड में विकास की लहर दौड़ रही है विकास कार्यों का लेखा-जोखा जनता खुद देख और समझ रही है।
नगर संयोजक मंडली सदस्य शादाब हाशमी ने इस मौके पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जीत झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन दलों की मेहनत का परिणाम है सभी ने मिलकर पूरी एकजुटता का प्रदर्शन किया है। इस मौके पर नगर संयोजक मंडली सदस्य मोहम्मद निसार,
मोहम्मद सलीम, कमरुल अंसारी, इमरान खान, आकिब खान, निकहत यासमीन, मुजफ्फर हुसैन, फैयाजुद्दीन, मोहम्मद इजहार आलम, रंजीत सोनी, सबा आलम, साहिल अहमद, मंजर एहसान आसिफ इकबाल, कैसर जमाल, मोहिबुल्लाह, मोहम्मद मतीन उद्दीन, इमामुद्दीन, संतोष कुमार राणा राजू कुमार साहू, राजू कुमार राणा, संतोष कुमार महतो, विकास कुमार, कैसर जमाल, कमरुल अंसारी सहित झामुमो के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।