वार्ड नंबर 1 में वार्ड अध्यक्ष बने कैसर जमाल
वार्ड नंबर 02 के वार्ड अध्यक्ष बने कमरुल अंसारी
झामुमो संगठन को मजबूत करने का सभी ने लिया संकल्प
हजारीबाग। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला संयोजक मंडली के निर्देशानुसार नगर संयोजक मंडली की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें वार्ड कमेटी का गठन किया गया बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला संयोजक मंडली सदस्य मोहम्मद इजहार अंसारी सम्मिलित हुए जिनकी निगरानी में वार्ड कमेटी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर संयोजक मंडली सदस्य सरफराज अहमद व संचालन नगर संयोजक मंडली सदस्य कमाल कुरैशी ने किया। मुख्य अतिथि इजहार अंसारी ने बताया कि नगर संयोजक मंडली सदस्य सरफराज अहमद के द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 01 और वार्ड नंबर 02 में विगत 20 दिनों से लगातार सदस्यता अभियान चलाकर झामुमो की सदस्यता ग्रहण कराई जा रही है जिसमें वार्ड नंबर 01 और वार्ड नंबर 02 में सैकड़ो की संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कराई गई सदस्यता अभियान के दौरान डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन द्वारा जनहित में चलाए जा रहे विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इन वार्डो के लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला कर दी गई साथ ही विभिन्न समस्याओं से पीड़ित लोगों की जन समस्या का निदान किया गया और हर संभव भरोसा दिलाते हुए उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही इन वार्डो में हेमंत सरकार के उपलब्धियां की जानकारी देते हुए सरकार की उपलब्धियां बताई गई साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन की विचारधारा और इसके नीति एवं सिद्धांतों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया जिससे प्रभावित होकर वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर दो में हर वर्ग के लोग मुख्यतः युवा वर्ग झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण किया इसी सदस्यता अभियान को आगे बढ़ते हुए गुरुवार को मंडई कलां सामुदायिक भवन में वार्ड नंबर 01 और वार्ड नंबर 02 वार्डों में नगर संयोजक मंडली सदस्य सरफराज अहमद के नेतृत्व में वार्ड कमेटी का गठन किया गया और नगर कमेटी का विस्तार किया गया। वार्ड नंबर 02 का वार्ड अध्यक्ष कमरुल अंसारी,उपाध्यक्ष इमरान खान व आकिब खान,सचिव निखत यासमीन, संयुक्त सचिन मुजफ्फर हुसैन व सोनी देवी और कोषाध्यक्ष फैयाजुद्दीन अंसारी को बनाया गया साथ ही मोहम्मद इजहार आलम रंजीत सोनी सबा आलम साहिल अहमद सनी अली महफूज आलम मंजर एहसान आसिफ इकबाल को कार्यकारी सदस्य की जिम्मेदारी सौंप गई।तथा वार्ड नंबर एक में वार्ड अध्यक्ष कैसर जमाल उपाध्यक्ष मोहिबुल्लाह सचिव मोहम्मद मतीन उद्दीन को साध्यक्ष इमामुद्दीन साथ ही वार्ड कमेटी में संतोष कुमार राणा राजू कुमार साहू राजू कुमार राणा संतोष कुमार महतो रंजीत कुमार सोनी विकास कुमार कैसर जमाल कमरुल अंसारी इमरान खान मोहम्मद इमामुद्दीन मेराजुद्दीन मोहम्मद फारूक मोहिबुल्लाह आबिद अंसारी को कार्यकारी सदस्य की जिम्मेवारी सौंप गई। वार्डों की जिम्मेदारी सौंपते हुए सदस्यता अभियान चला कर संगठन को विस्तारित करने को लेकर वार्ड कमेटी को निर्देशित किया गया। मौके पर नगर संयोजक मंडली सदस्य कमाल कुरैशी, नगर संयोजक मंडली सदस्य शादाब हाशमी सहित झामुमो के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।