गुलमोहर संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय फूलचंद मेहता का प्रतिमा अनावरण और द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई

हजारीबाग। 7 सितंबर 2023 को गुलमोहर इंटर महाविद्यालय प्रांगण में गुलमोहर संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय फूलचंद मेहता का प्रतिमा अनावरण किया गया, यह उनकी दूसरी पुण्यतिथि थी मौके पर गुलमोहर परिवार के सभी सदस्य स्कूल और एआईपीएस के सभी शिक्षक एवं कर्मी गण उपस्थित थे विशिष्ट गण मान्य लोगों में शहर के आनंद देव पूर्व महापौर ,भैया अभिमन्यु प्रसाद, समाजसेवी मुन्ना सिंह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, बटेश्वर मेहता, चन्द्रप्रकाश जैन, पटेल डिग्री कॉलेज के निदेशक सच्चिदानंद, कुंवर मनोज सिंह, मोहम्मद खालिद, सिंदूर पंचायत प्रतिनिधि मुखिया कृष्णा, अशोक कुमार, शुभम कुमार, मोहम्मद शाहबाज,जय नारायण मेहता अन्य समाजसेवी जन उपस्थित हुए, प्रतिमा अनावरण स्वर्गीय फूलचंद मेहता की धर्मपत्नी नीता मेहता द्वारा किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी सभी अतिथियों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर स्वर्गीय फूलचंद मेहता के जीवन संघर्ष पर चर्चा की गईमौके पर अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा किस्वo फुलचन्द मेहता जी का जन्म 11 दिसम्बर 1944 को तत्कालीन बिहार राज्य (वर्तमान झारखण्ड राज्य) के हजारीबाग जिले के पबरा ग्राम में हुई थी। जब बाल्यावस्था में थे उसी समय इनकी माताजी का देहांत हो गया था, जिसके कारण इनका बचपन काफी कठिनाईयों में गुजरा। जैसे-तैसे इन्होंने संत कोलंबस कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्तकर रोजगार कोयले की खुदाई से प्रारंभ किया।

सन् 1973 में कोयलें की खानों के सरकारीकरण के बाद लिपिक के पद पर अपना योगदान दिए । सन् 2004 में सेवानिवृत होकर हजारीबाग के सिन्दूर ग्राम में उन्होंने दवा दुकान खोलकर जरूरतमंदों की सेवा करते रहें ।इनकी सीख “मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है” और इनके कुछ कथन ” लागल की जागल ” आदमी कमाओ पैसा तो कोई भी कमा लेता है। एक जिन्दगी में दरोगा बानो सिपाही नहीं इस कार्यक्रम में गुलमोहर संस्थान के सचिव संजय कुमार प्राचार्य इंटर महाविद्यालय अजय कुमार, ए आईपीएस के डायरेक्टर विजय कुमार, गुलमोहर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य विद्या बख्शी समेत गुलमोहर परिवार के गणमान्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment