13 पॉइंट रोस्टर के खिलाफ 5 मार्च को भारत बंद

संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने 5 मार्च को भारत बंद करने का निर्णय लिया है. 13 पॉइंट रोस्टर को लागू करने के खिलाफ संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने यह फैसला लिया है. वहीँ, बंद का समर्थन बिहार महागठबंधन की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां कर रही है. राजद, RLSP और हम ने समर्थन देने की बात कही है.

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस बंद का पूरा समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि दोस्तों, मोदी सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों की नौकरियाँ समाप्त करने के विरोध में 5 मार्च को आहुत भारत बंद में बढ़-चढ़कर भाग लें.

वहीं, पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी RLSP ने भी ट्वीट कर कहा कि 13 Point Roster को लागू कर पिछड़ो, शोषितों, दलितों व वंचितों के सामाजिक उत्थान के लिए संवैधानिक रूप से मिले आरक्षण को मोदी सरकार द्वारा साजिशन समाप्त करने के विरुद्ध संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा 5 मार्च 19 को प्रस्तावित भारत बन्द का रालोसपा की ओर से पुरजोर समर्थन है. इसके साथ ही जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने भी भारत बंद का समर्थन किया है.

देश भर के विश्वविद्यालयों में बहालियों के लिए लाए गए ‘13 पॉइंट रोस्टर’ को लेकर बवाल मचा है. इस रोस्टर के खिलाफ तर्क दिया जा रहा है कि इससे दलित-पिछड़े समाज को नौकरी पाने में बहुत मुश्किल होगी. देशभर के छात्र और शिक्षक संगठन के साथ ही दलित-पिछड़े चिंतक और नेता इस 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम को लेकर विरोध कर रहे हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार अभी तक यूनिवर्सिटी या कॉलेज की नौकरियों के लिए यूनिवर्सिटी या कॉलेज को ही एक इकाई माना जाता था. साथ ही इन भर्तियों के लिए 200 पॉइंट रोस्टर सिस्टम की व्यवस्था थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि रिज़र्वेशन अब डिपार्टमेंट के आधार पर लागू किया जाए. इसके लिए 13 प्वाइंट का रोस्टर बनाया गया है.

इस रोस्टर के तहत जो वेकेंसी निकलेंगी उसके तहत शुरूआती तीन पद अनारक्षित, चौथा ओबीसी को फिर 5वां और 6ठा अनारक्षित, 7वां पद अनुसूचित जनजाति को, 8वां फिर से ओबीसी को और 9वां, 10वां, 11वां अनारक्षित, 12वां ओबीसी और 13वां फिर से अनारक्षित जबकि 14वां पद अनुसूचित जनजाति को दिया जाएगा. जानकारों का कहना है कि इस तरह से रिजर्वेशन लागू किया गया तो हद से हद 30% तक ही रिजर्वेशन का फायदा मिल पाएगा जबकि केंद्र सरकार की नौकरियों में एससी-एसटी-ओबीसी के लिए 49.5% रिज़र्वेशन का प्रावधान है.

Related posts

Leave a Comment