रांची न्यूज़:-भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा और बाबानगरी देवघर में सोमवार को कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी, ऐसी मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है.
गरज के साथ वर्षा और वज्रपात की भी चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा होगी और कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. यह भी कहा कि आज दक्षिणी बांग्लादेश और उससे सटे इलाके में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.