गणपति महोत्सव के तीसरे दिवस नृत्य प्रतियोगिता की अंतिम महा मुकाबला देर रात तक आयोजित किया गया।

पाकुड़।सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ में आयोजित 24वें गणपति महोत्सव के तीसरे दिवस नृत्य प्रतियोगिता की अंतिम महा मुकाबला देर रात तक आयोजित किया गया।इस रोमांचक प्रतियोगिता में 30 टीमों ने अपनी जगह बनाई जिसमें अंतिम महा मुकाबले में 15 प्रतिभागी सफल रहे इसमें निर्णायक मंडली में बरहमपुर के दीपनिशा बसाक व रामपुरहाट के शिवाजी सिंह ने इस रोमांचक मुकाबले का निर्णय दिया।जिसमें जूनियर के अंतिम मुकाबले में प्रथम अमन अहमद द्वितीय प्रियांशु सरकार दितीय हर्षिता मध्यान्ह रहे वहीं सीनियर में प्रथम की प्रोनीता भास्कर द्वितीय सुरजो तथा तृतीय प्रेरणा प्रभा रही द्वेट के मुकाबले में प्रथम एजे राज द्वितीय सुमन दिया तथा तृतीय संजीव और रोशन सरदार ने बाजी मारी वही ग्रुप के महा मुकाबले में प्रथम स्टेप अप डांस क्रु द्वितीय ब्लैकस्टोन तथा तृतीय स्थान पर बी तू गैलेक्सी ने कब्जा जमाया मध्य रात्रि तक चले इस अंतिम महा मुकाबले का निर्णय लेना निर्णायक मंडली के लिए भी कठिन रहा दर्शकों में भी उत्साह कम नहीं हो रहा था इन सभी विजई प्रतिभागियों को नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा भाजपा नेता अनुग्राहित प्रसाद साह विवेकानंद तिवारी सीताराम सिंह समिति के संरक्षक संजय ओझा संस्थापक हिसाबी राय विजय कुमार राय अनिकेत गोस्वामी अशोक प्रसाद तन्मय पोद्दार अजीत मंडल ने पुरस्कृत किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के कोषाध्यक्ष विमल कुमार तिवारी चंदन विद्यार्थी मोनी सिंह रंजीत राम बादल साहा राहुल तिवारी राज चौधरी भक्ति पूजन प्रसाद बिट्टू राय लाल्टू भौमिक अभिनाश पंडित बूबाई रजत ओम प्रकाश नाथ गौतम कुमार नितिन मंडल संजय मंडल सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सक्रिय व महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related posts

Leave a Comment