झारखंड सरकार द्वारा व्यवसायियों पर अतिरिक्त बोझ थोपने का काम किया जा रहा है: धीरज कुमार

गोमो। द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के व्यवसाईयों द्वारा अतिथि पैलेस जीतपुर में एक बैठक हुई। इस दौरान द चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा 2% का अतिरिक्त बोझ कुछ जरूरी सामग्रियों पर लगाया जा रहा है उसके विरोध में हम व्यवसाइयों ने आज की बैठक की है।

उन्होंने कहा कि आम जनता की जरूरी सामग्री जिसका उपयोग प्रतिदिन होता है जैसे किराना दुकान सब्जी फल एवं दूध जैसे जरूरी सामग्रियों पर भी कर लगाया जा रहा है ,जिससे व्यवसाईयों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा इससे आम जनता प्रभावित होगी। अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा की कल 15 फरवरी से अनिश्चित काल के लिए सम्बंधित सामग्री के विक्रेता अपना अपना प्रतिष्ठान बंद रखेंगे एवं झारखंड सरकार द्वारा जो जबरन व्यवसायियों पर अतिरिक्त बोझ थोपने का काम किया जा रहा है उसका विरोध करेंगे। इस मौके पर सचिव पवन कुमार सिंह, लछमण प्रसाद,अमरनाथ,अनुज,डब्लू,बबलू, कार्तिक, संजय, हिरू सरकार,आरिफ, नूरेन,पप्पू सहित दर्जनों व्यवसाई उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment