झारखंड के डीजीपी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे

राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेंगे। इस बाबत अटकलें तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने वीआरएस के लिए सरकार के समक्ष आवेदन किया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। सूचना है कि डीजीपी डीके पांडेय ने लोकसभा चुनाव लडऩे का मन बना लिया है। इसके लिए ही उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन दिया है।

वे चुनाव कहां से लड़ेंगे, यह फिलहाल तय नहीं हो सका है। डीजीपी डीके पांडेय मई महीने में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। नए डीजीपी की भी अटकलें तेज है। इस रेस में दो आइपीएस अधिकारी हैं, जिनमें एक एसीबी के डीजी नीरज सिन्हा व झारखंड कैडर के बीएसएफ के डीजी केएन चौबे शामिल हैं। नए डीजीपी की रेस में नीरज सिन्हा आगे हैं।

Related posts

Leave a Comment