हत्याकांड के आरोपी बीजेपी नेता के घर में 1 करोड़ रूपये कैश मिले

बिहार के सिवान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीबी नगर तरवारा के रौजा गौर निवासी शंकर सोनी के हत्याकांड में नामजद आरोपित तांत्रिक असगर मस्तान के घर पुलिस को छापेमारी में करोड़ों रुपये हाथ लगे हैं। कैश रुपये इतने अधिक हैं कि सिवान की पुलिस दिन भर में भी उसे नहीं गिन पाई। गिनती बुध्वार को भी होगी। खास बात कि असगर मस्तान उर्फ मस्तान बाबा भाजपा अल्ससंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और घर से करेंसी काउंटिंग मशीन भी पुलिस को मिली है। हालां​कि हत्याकांड का आरोपित तांत्रिक गिरफ्तार नहीं हो सका।

एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि अवैध तरीके से झाड़-फूंक करने वाला मस्तान, शंकर सोनी हत्याकांड में नामजद अभियुक्त है। छापेमारी में उसके घर से बोरों में भारी मात्रा में नकदी, सिक्के और जेवरात मिले हैं। कितनी नकदी है और जेवरात की कीमत की सही जानकारी बुधवार तक ही मिल सकेगी। 

उधर इस संबंध में एएसपी कांतेश मिश्र के अनुसार छापेमारी में पुलिस के हाथ करोड़ों की संपत्ति लगी है। उसके झाड़-फूंक के अड्डे और घर से तीन बोरा नकद, बक्सा भर जेवरात और भारी मात्रा में सिक्के मिले हैं। मंगलवार सुबह सात बजे से थाने के सभी व अनुमंडल के कुछ पदाधिकारी कैश की गिनती करते रहे, पर पूरी राशि नहीं गिन सके। 

एएसपी ने बताया कि 50 लाख से ज्यादा की गिनती हो चुकी है। सिक्के और छोटे नोट की तादाद ज्यादा होने से गिनती पूरी नहीं हो सकी है। घर से एक करेंसी काउंटिंग मशीन भी मिली है। बक्से में मिले जेवरात में कुछ रत्न जड़ि़त हैं। ज्वेलर्स से जांच कराने के बाद ही उनकी सही कीमत बताना संभव होगा। बुधवार तक बरामद संपत्ति की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। एएसपी ने संकेत दिए कि जब्त रुपये व जेवरात की कीमत करोड़ों में होगी। पुलिस घर से जब्त सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर और अन्य कागजात की भी जांच की जा रही है। आम से खास तक पहुंच रखने और राजनीति में सक्रिय रहने के कारण दिनभर पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं गर्म रहीं। 

गत 7 फरवरी को शहर के फतेहपुर निवासी शंकर सोनी की हत्या के मामले में परिजनों ने मस्तान बाबा को नामजद किया है। शंकर सोनी आपराधिक छवि का था और उसकी पत्नी ने असगर पर छेडख़ानी के आरोप में पूर्व में प्राथमिकी कराई थी। इसके बाद से दोनों में विवाद था।  

घर से एक्सपायर प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर पुलिस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की प्राथमिकी के आधार पर मस्तान की मां और भाभी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं पुलिस ने मस्तान की गिरफ्तारी को सोमवार रात छापेमारी की थी। उस समय उसे वहां तीन लोग बंधी स्थिति में मिले थे, जो उपचार कराने आए थे।

Related posts

Leave a Comment