झारखंड फिल्म निर्माण तकनीकी सलाहकार समिति में झारखंडी कलाकारों को स्थान मिले — सदानंद महतो ।

jharkhand artist should be part of jharkhand film committee-sadanand mahato
गोमो। तोपचांची प्रखंड मुख्यालय में युवा एकता मंच के बैनर तले एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सदानंद महतो युवा एकता मंच अध्यक्ष ने किया। श्री महतो ने कहा कि तोपचांची अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार है। प्रखंड मुख्यालय भ्रष्टाचार के सारे सीमाएं लांग चुका है। इस उपवास कार्यक्रम के माध्यम से अपील है कि पदाधिआरी जनहित में काम करें। उपवास के बाद 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया 5 सदस्य कमेटी ने वार्ता अंचल पदाधिकारी से किया। प्रमुख मांगे इस प्रकार है।
 किसानों का केसीसी लोन माफ करना भूमिहीनों को भूमि देना, रसीद काटना,ऑनलाइन मोटेशन, समय पर जमाबंदी,सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से हटाना, बोकारो,धनबाद से भोजपुरी अंगिका,मगही,को प्रकाशित गजब से हटाना, झारखंड फिल्म निर्माण तकनीकी सलाहकार समिति से झारखंडी कलाकार मनोज देहाती,विनय तिवारी, विनय दास,सतीश दास,गौतम महतो को स्थान देना,खोरठा को राज्य भाषा का दर्जा देना, जेपीएससी तथा झारखंड राज चयन आयोग का पूर्व विधायक स्वर्गीय राजकिशोर महतो के नेतृत्व में बनाए गए नियमावली को राज्य सरकार लागू करें, आदि बातें लिखी गई है। संचालन सरयू प्रसाद महतो ने किया धन्यवाद ज्ञापन रमेश जसवाल ने किया, इस अवसर पर रमेश मुनि ,गीता देवी,अमर धीवर, सुरेश महतो,ओम प्रकाश महतो, विश्वनाथ ,राजू कुंभकार ,रखाव धीवर,तारा प्रसाद महतो,कुणाल दास,राजेश फ्रांसिस,प्रकाश ठाकुर, मोहम्मद गुलाम रब्बानी, मोहम्मद इकराम उल अंसारी, जितेंद्र महतो,द्वारिका महतो,दुर्गा गोप,जानती देवी,नारायण रजवार, राजेश महतो,धर्मेंद्र गोस्वामी, राजेश फ्रांसिस ,रामचंद्र ठाकुर,महेंद्र कुमार वर्णवाल, अनिल कुमार महतो,तेज नारायण महतो,जानती,शांति देवी , रमेश प्रभु, उप मुखिया फरकेश्चर महतो, तेज नारायण महतो। आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment