टुंडी में जरूरत मंद लोगों का आवाज बने जदयू कार्यकर्ता- दीप नारायण सिंह।
गोमो। टुंडी डाक-बंगला प्रांगण में जदयू टुंडी प्रखंड की बैठक प्रखंड अध्यक्ष प्रबोध पांडे का अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य रूप से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से जदयू टुंडी प्रखंड कार्यसमिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष-प्रबोध पांडे, उपाध्यक्ष-मंगर महतो, सुखलाल मुर्मू, महासचिव-तिलक सिंह, श्रीमती आशा देवी, सचिन-देवराम मरांडी, संजय कुमार मिस्त्री, राहुल राय, कोषाध्यक्ष-दीपक पांडे, सोशल मीडिया प्रभारी-महेंद्र कुमार दास, प्रखंड कार्य समिति सदस्य-फागुर सिंह, गणेश महतो, सुशील टूडू, द्वारिका प्रसाद राय, परमेश्वर मंडल, रामचंद्र साव, कृष्ण किशोर राय, जगदीश कुमार सिंह, श्रीमती जीरा देवी, शंकर सिंह, एवं दशरथ राय, प्रखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष-श्रीमती मीना देवी, प्रखंड युवा मोर्चा अध्यक्ष-गौतम पांडे को चुनाव किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि टुंडी में सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और टुंडी विधायक चुप है। जिससे प्रतीत होता है कि इस लुट में टुंडी विधायक की हिस्सेदारी है। ऐसी परिस्थिति में टुंडी जदयू के कार्यकर्ता टुंडी प्रखंड के गांव- गरीब, मजदूर -किसान, छात्र- नौजवान की आवाज बन भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने का काम करें।
बैठक में मुख्य रूप से जदयू युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव सुमन पांडे, प्रीति पांडे, अंकित गुप्ता, उपेंद्र दौसोंधी उर्फ तारा बाबू,फागु हेमब्रम, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित हुए।