डीसी ने बेहतर कार्य करने के लिए ज़ावेद अहमद को किया सम्मानित

हजारीबाग। शिक्षा विभाग के सौजन्य से समाहरणालय सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त नैन्सी सहाय ने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, ट्राफी आदि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उर्दू प्राथमिक विद्यालय हरीना कटकमसांडी के प्रधान अध्यापक जावेद अहमद को उनके बेहतर सेवा के लिए उपायुक्त ने सम्मानित किया।

उपायुक्त ने कहा कि शिक्षक समाज के आर्दश होते हैं बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा निखारने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि समाज को भी शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक माहौल देने में अपना सहयोग करना चाहिए। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त करते हुए जावेद अहमद ने कहा कि यह सम्मान प्राप्त कर ते हुए स्वयं को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जावेद अहमद ने कहा कि शिक्षा जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए उन्होंने अपने विद्यालय में बाल सांसदों, प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय को आकर्षक और सुंदर बनाया, बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था एलइडी स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों के लिए मनोरंजक ढंग से शिक्षा की व्यवस्था, छात्रों के लिए शुद्ध जल हेतु आरओ तथा रनिंग वाटर द्वारा 24 × 7 शुद्ध जल की व्यवस्था, छात्रों के लिए निर्बाध बिजली की व्यवस्था 24 × 7 के लिए 10 लाख की लागत से सोलर प्लांट विद्यालय में लगाया गया जिससे विद्यालय को 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति होती है,विद्यालय में प्रतिवर्ष नामांकन अभियान को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय निर्धारित कार्यक्रम को समयबद्ध तरीके से संचालित कर स्कूल चले अभियान को सफल बनाया, विद्यालय में कक्षा के पूर्व शिक्षकों स्वास्थ्य का पाठ योजना के अनुसार वर्ग का संचालन करना कमजोर छात्रों के लिए निशुल्क ट्यूटोरियल क्लास की व्यवस्था करना, साप्ताहिक परीक्षा की व्यवस्था करना एवं छात्रों का मूल्यांकन ग्रेडिंग पद्धति के अनुसार सुनिश्चित कराया, विद्यालय में निशुल्क शिक्षा के साथ बेहतर पौष्टिक भोजन हेतु नियमित रूप से मध्याह्न भोजन का मॉनिटरिंग करना, विद्यालय के अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग छात्र छात्राओं को समय अनुसार छात्रवृत्ति भुगतान पोशाक एवं किट की राशि उपलब्ध कराने में अपनी अहम भूमिका, विद्यालय में छोटे बच्चों के लिए आकर्षक आनंद शाला का निर्माण कराया गया वर्ग एक एवं दो के छात्रों के लिए बैठने हेतु छोटे-छोटे चेयर की व्यवस्था कराई गई, हाथ धोने के लिए 6 नल वाले हैंड वॉश यूनिट का निर्माण कराया गया, मध्याह्न भोजन करने हेतु बच्चों के बैठने के लिए दर्री की व्यवस्था, आधुनिक शौचालय सहित सभी मूत्रालय में बेसिन की व्यवस्था, शिक्षकों के प्रयास से विद्यालय में उपलब्ध विज्ञान किट एवं स्वनिर्मित, संपर्क फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध टीएलएम का प्रयोग किया जाता है, विद्यालय को 2020-21 में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त हुआ, 2021 – 2022 में जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त हुआ, प्रखंड का एकमात्र विद्यालय जिसे जिला स्तर पर 2021-22 का स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु चयन कर राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए अनुशंसा की गईइसके अलावा शिक्षा के बेहतर ढंग से संचालन करने को लेकर विभिन्न प्रकार की व्यवस्था की गई।

Related posts

Leave a Comment