लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह महाराष्ट्र की किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि मेरे परिवार के दो सदस्य पहले ही चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए लगा कि अब सही समय है और मैंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया क्योंकि मैं पहले ही 14 बार चुनाव लड़ चुका हूं।’
इससे पहले माढा लोकसभा सीट से शरद पवार (78) के चुनाव लड़ने की उम्मीद जताई जा रही थी। फिलहाल, एनसीपी प्रमुख राज्यसभा के सदस्य हैं। गौरतलब है कि हाल ही में उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी के कुछ साथी उनसे माढा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का अनुरोध कर रहे थे। फिलहाल, इस सीट से पार्टी नेता विजय सिंह मोहिते पाटिल सांसद हैं।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि पीएम बनने की इच्छा पवार के साथ जुड़ी रही है। हालांकि वह पूर्व में कह भी चुके हैं कि उनकी नजर प्रधानमंत्री पद पर नहीं है।