शुभम सौरभ
गिरिडीह, विशेष प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने जमुआ विधानसभा क्षेत्र में कार्ड धारकों को दो महीने से राशन न मिलने का मुद्दा सदन में जोर-शोर से उठाया। उन्होंने सरकार से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की। जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने सदन में कहा कि सरकार की राशन वितरण योजना का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। जमुआ क्षेत्र के हजारों लाभुक पिछले दो महीनों से राशन से वंचित हैं, जिससे गरीब परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण गरीबों का हक मारा जा रहा है। जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि “सरकार को इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेना चाहिए। जिन अधिकारियों की लापरवाही और अनियमितता के कारण गरीब जनता को राशन नहीं मिला, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, पीड़ित लाभुकों को जल्द से जल्द अनाज मुहैया कराया जाए। उन्होंने सरकार से यह भी आग्रह किया कि जमुआ क्षेत्र के सभी राशन दुकानों की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो। सदन में इस मुद्दे को उठाकर विधायक ने गरीब जनता की आवाज को बुलंद किया और सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की।