लोगों की चीख-चित्कार से फिर दहल उठी ‘मौत की घाटी

हज़ारीबाग़ : मौत की घाटी के नाम से मशहूर हो चुकी हजारीबाग की दनुआ घाटी आज यानी बुधवार को एक बार फिर लोगों की चीख-चित्कार से दहल उठी। यहां कोयला लदे एक ट्रक और कार में भयंकर टक्कर हो गयी। दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये। इन दोनों गाड़ियों की चपेट में एक बाइक भी आ गयी। तीन गाड़ियों के इस एक्सीडेंट में करीब 7-8 लोग जख्मी हो गये। वहीं, ट्रक ड्राइवर की जान चली गयी। दर्द से कराहते हुए बेतरह जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट की फैली खबर के बाद इलाके में खलबली मच गयी। आसपास से लोग गाड़ी में फंसे जख्मी लोगों की रेस्क्यू में जुट गये। सूचना चौपारण पुलिस को दी गयी। मिली सूचना पर चौपारण के थानेदार अनुपम प्रकाश अपनी टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे। जख्मी लोगों को NHAI एबुलेंस की मदद से सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां एक शख्स ने दम तोड़ दिया। वहीं, बाकी जख्मी लोगों को इलाज के लिए एडमिट कर दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment