पहाड़पुर के ओराटिकर में 18 लाख की राशि से बन रहै जल जीवन मिशन योजना निर्माण में मजदूर जान जोखिम में रखकर कर रहे काम

अनहोनी की आशंका

प्रतिनिधि रामगढ़ 

पेयजल स्वच्छता विभाग दुमका  के अंतर्गत जल जीवनमिशन के तहत रामगढ़ प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत के औराटीकर में घर घर नलजल योजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उक्त योजना ₹18,00000 अठारह लाख की राशि से बनाये जा रहे हैं। उक्त निर्माण कार्य में 16,000 लीटर क्षमता वाले जलमिनार निर्माण में मजदूर बिना सेफ्टी के जान जोखिम में रखकर काम कर रहे हैं ।मजदुरो ने बताया कि पेट की आग बुझाने के लिए काम करना पड़ता है। निर्माण कार्य के समय न ठीकेदार और न ही विभागीय कनीय अभियंता मौजूद रहते हैं सब काम स्थानीय बिचोलिए के जिम्मे रहता है तो आप अंदाजा लागा सकते हैं कि निर्माण कार्य  की गुणवत्ता कहां तक सही होगा। लोगों के अनुसार  जल जीवन मिशन योजना सरकारी स्टीमेट के अनुसार काम  नही हो रहा है ‌लोकल घटिया मिट्टी युक्त बालु तथा कम मात्रा में सिमेंट के साथ निम्न कोटी सरिया का उपयोग किया जा रहा है।इसके साथ ही मजदुर बिना सेफ्टी के निर्माण कार्य कर रहै है जहां  निर्माण कार्य के दोरान किसी भी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

Related posts

Leave a Comment