रांची- 28.जून को डी०पी० ज्वैलर बिरसा चौक में चार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट एवं ज्वैलर के मालिक गोली मारकर जख्मी कर घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में जगरनाथपुर थाना कांड सं0-291/24, दिनांक-28.06.24, धारा-394 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाधीक्षक हटिया द्वारा एक SIT का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा तकनीकी और पेशेवर ढंग से काम करते हुए कांड का उभेदन कर कांड कारित करने वाले कुल 08 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है।
डीपी ज्वेलर लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन
