गोमो : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गोमो मंडल जदयू पार्टी के बैनर पर बिजली कटौती के खिलाफ डी.वी.सी. और बिजली विभाग का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। पुतला दहन के पूर्व कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग और डी.वी.सी. के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। पार्टी कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में गोमो बाज़ार में भ्रमण कर गोमो बिजली ऑफिस के पास डी.वी.सी. और बिजली विभाग का पुतला दहन किया। इस अवसर पर जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धनबाद के कोयला से पूरे देश को बिजली मिल रही है और कोयलांचल के लोग बिजली के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। इस भीषण गर्मी में भी डीवीसी बकाया भुगतान को लेकर और बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है। 24 घंटे में मात्र 8 से 10 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। बिजली आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं होने के कारण पानी की आपूर्ति भी ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों की हो रही समस्याओं को देखते हुए जदयू सड़क पर उतर कर आंदोलन का शंखनाद कर दी है। अगर डीवीसी बिजली कटौती बंद नहीं की तो जदयू पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी। इस अवसर पर जदयू मण्डल अध्यक्ष कमलेश मंडल , प्रकाश मंडल , महेंद्र मोहली , अकरम ,अहमद, चंदन , ओमप्रकाश महतो , इम्तियाज़ अंसारी , आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...