*पाकुड़ के लिए बड़े शान की चीज है यह लोहे का गाडर बड़े दूर से आते है लोग देखने*

*पाकुड़ के लिए बड़े शान की चीज है यह लोहे का गाडर बड़े दूर से आते है लोग देखने*

*पाकुड़ नगरपालिका के लिए बड़ी शान है यह लोहे का गाडर इसलिए गांधी मोड़ के पास ही गाड़ रखा है नगरपालिका ने*

पाकुड़ शहर के वार्ड नंबर दस मैं गांधी मोड़ के पास तांती पाड़ा जाने वाली रोड के पास बाई तरफ एक लोहे का गाडर गड़ा पड़ा है,जो एक खतरनाक वाली पोजीशन में है और पास मैं ही बिलकुल सटे हुए एक मेडिकल स्टोर भी है जहां दिन भर भीड़ लगी रहती है और मेडिकल दुकान और लोहे की गाडर के करीब करीब सटी हुई सीढियां है,अगर किसी का जल्दी बाजी मैं पैर फिसल गया या फिर भीड़ से टकरा कर गिर गया तो सीधे इसी लोहे की गाडर के उपर गिरेगा,कमर टूटेगी,या फिर कुछ भी दुर्घटना घट सकती है,और ऐसी ही आकांशा हमेशा बनी हुई रहती है।नगरपालिका को फोन कर सूचना देनी चाही लेकिन साहब ने फोन नही उटाया,फिर उनके what’s app मैं लोहे की गाडर वाली वीडियो डाली गई,लेकिन साहब तो साहब है किसी की सुनते कहां है, कन्ही बिकास का काम हो रहा हो तो साहब तो वांही मिलेंगे न क्योंकि सबका साथ सबका विकास वाली बात,यह लोहे की गाडर हटा साहब को किया मिलने वाला है,भले लोग इस गाडर मैं टकराएं किया फर्क पड़ता है पाकुड़ नगरपालिका को और पाकुड़ नगरपालिका अफसर को।

Related posts

Leave a Comment