धनबाद : झारखंड सरकार में मंत्रिमंडल बंटवारे के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी धनबाद और जामताड़ा पहुंचे और लोगों को कई आश्वासन दिए। सोमवार को इरफान अंसारी स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालेंगे. इसके पहले ही उन्होंने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अगर किसी मरीज की मौत होती है तो बिना बिल चुकाए शव परिजनों को सौंपना होगा. ऐसा नहीं करने वाले अस्पताल संचालकों पर कार्रवाई होगी. मंत्री का पदभार संभालने के बाद उनकी यह पहली प्राथमिकता होगी. इतना ही नहीं निजी अस्पतालों के मनमाने रवैये पर लगाम लगाने का काम करेंगे. यह बातें उन्होंने धनबाद के गोविंदपुर फकीरडीह चौक पर कही.धनबाद पहुंचने पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मंत्री इरफान अंसारी भव्य स्वागत किया. डॉ इरफान अंसारी ने धनबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सुस्त है. जहां जान-माल की सुरक्षा नहीं है, जहां स्वास्थ्य की रक्षा नहीं है और स्वास्थ्य को व्यवसाय के रूप में देखा जाता है, यह ठीक नहीं है. निजी अस्पतालों ने सारे मापदंड बिगाड़ दिए हैं. आयुष्मान के मापदंड की प्रक्रिया हर हाल में पूरी करनी होगी. लोग स्वास्थ्य के साथ व्यवसाय करने लगे हैं. इस पर रोक लगाऊंगा.निजी अस्पतालों को लेकर जानकारी देते हुए न्यूज़ फास्ट को कहा कि लोग दो कमरा किराए पर लेकर अधिकारियों को रिश्वत देकर आयुष्मान की मान्यता ले लेते हैं. उनका एकमात्र मकसद गरीबों के पैसे को लूटना है, उनका इलाज नहीं करना है. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मैं ऐसे मामलों में काफी सख्त हूं. आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों का इलाज करने वाले सभी निजी अस्पतालों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. मापदंड प्रक्रिया में थोड़ी सी भी गलती पाए जाने पर न सिर्फ अस्पताल को सील किया जाएगा, बल्कि उसके मालिक को भी जेल होगी.*पद संभालते ही पहला निर्देश ये होगा*स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सोमवार को मंत्री का पदभार संभालते ही सबसे पहले निर्देश दूंगा कि अगर निजी अस्पताल में इलाज के दौरान किसी मरीज की मौत होती है, तो शव को बिना बिल चुकाए परिजनों को सौंपना होगा. मंत्रालय की ओर से डीसी और एसपी को पत्र भेजा जाएगा. निजी अस्पताल को चाहे जितना भी नुकसान हो, उसे वहन करना होगा. पहले अस्पताल का बिल चुकाएं, फिर शव दें, हम इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था पर मंत्री डॉ अंसारी ने कहा कि झारखंड के सभी सरकारी अस्पतालों को दिल्ली से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा. सरकारी अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.*फर्जी डॉक्टरों पर करेंगे कार्रवाई*डॉ इरफान अंसारी मंत्री पद संभालने के बाद जामताड़ा भी पहुंचे. जहां हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं और समर्थकों का स्वागत और अभिवादन स्वीकार करने के बाद वे देर रात मिहिजाम पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग में कई ऐसे लोग हैं जो फर्जी डिग्री लेकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग फर्जी डिग्री लेकर काम कर रहे हैं, उन पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल भी भेजा जाएगा. उन्होंने कहा है कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में काम करने का मौका दिया जाएगा.
Related posts
-
धनबाद कोयलांचल की काली धरती पर पपीते की अनूठी बागवानी, हो रही लाखों की कमाई
धनबाद। कोयलांचल काले हीरे के लिए जाना जाता है. कोयलांचल के बाघमारा प्रखंड में सिर्फ कोयला... -
धनबाद सांसद ढुलू महतो ने धनबाद के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण पत्र केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों को लिखा
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर विभिन्न विकास परियोजनाओं को प्रस्तुत कियाभाजपा... -
भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल से मिले धनबाद सांसद ढुलू महतो
धनबाद। सांसद ढुलू महतो ने भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल से मुलाकात...