इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने यातिम और असहाय परिवारों क़ो सुखा राशन का वितरण किया

पाकुड़ :- इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ज्यादातर शिक्षित और बेरोजगार है फिर भी इन युवाओं मे हौसलो की कमी नहीं है | समाज मे बहुत सारे ऐसे परिवार है जो काफ़ी असहाय मकानहींन है तथा जिनके माता पिता इस दुनिया मे नहीं है बे सहारा का सहारा बन रहा है इंसानियत फाउंडेशन के युवा सिर्फ रक्तदान के मामले मे आगे नहीं बल्कि मानवता की परिचय भी देते आ रहे है |चांचकी के अख्तर शेख किडनी मे पाथरी की समस्या, आलम शेख पत्नी फिरोजा बीबी गाँव अंजना दोनों गंभीर बीमारी से ग्रसित डॉक्टर भी घर पर रहने की सलाह दे दी है, कुछ दिन पहले ईदगाह पारा अंजना मे गला घोंटकर हत्या करने वाले अजीजुल के तीन बच्चे क़ो एवं बाबुल शेख गाँव अंजना इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही लाचार रही सभी परिवार ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद का गुहार लगाई | युवाओं ने युक्त परिवार की जाँच कर सहायता का आश्वासन दिया. समूह मे मिली जानकारी के अनुसार युवाओं ने छोटा छोटा राशि इकठ्ठा करकें राशन समाग्री का वितरण किया और आगे भी याटीमों क़ो सहायता इंसानियत फाउंडेशन के माध्यम से किया जायेगा |अहम भूमिका साद्दाम हुसैन, सकिल अहमद, जिसान, आसादुल, जावेद, फरजान, सनाऊल, मोसारफ, केबलू साहाऔर बानिज शेख का रहा है |

Related posts

Leave a Comment