पाकुड़ :- इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ज्यादातर शिक्षित और बेरोजगार है फिर भी इन युवाओं मे हौसलो की कमी नहीं है | समाज मे बहुत सारे ऐसे परिवार है जो काफ़ी असहाय मकानहींन है तथा जिनके माता पिता इस दुनिया मे नहीं है बे सहारा का सहारा बन रहा है इंसानियत फाउंडेशन के युवा सिर्फ रक्तदान के मामले मे आगे नहीं बल्कि मानवता की परिचय भी देते आ रहे है |चांचकी के अख्तर शेख किडनी मे पाथरी की समस्या, आलम शेख पत्नी फिरोजा बीबी गाँव अंजना दोनों गंभीर बीमारी से ग्रसित डॉक्टर भी घर पर रहने की सलाह दे दी है, कुछ दिन पहले ईदगाह पारा अंजना मे गला घोंटकर हत्या करने वाले अजीजुल के तीन बच्चे क़ो एवं बाबुल शेख गाँव अंजना इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही लाचार रही सभी परिवार ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद का गुहार लगाई | युवाओं ने युक्त परिवार की जाँच कर सहायता का आश्वासन दिया. समूह मे मिली जानकारी के अनुसार युवाओं ने छोटा छोटा राशि इकठ्ठा करकें राशन समाग्री का वितरण किया और आगे भी याटीमों क़ो सहायता इंसानियत फाउंडेशन के माध्यम से किया जायेगा |अहम भूमिका साद्दाम हुसैन, सकिल अहमद, जिसान, आसादुल, जावेद, फरजान, सनाऊल, मोसारफ, केबलू साहाऔर बानिज शेख का रहा है |
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...