डुमरी में इंडिया उम्मीदवार बेबी देवी विजय

विशेष संवाददाता द्वारा
गिरिडीह. डुमरी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम सामने आ गया है. झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर जेएमएम उम्मीदवार बेबी देवी ने बाजी मार ली है. जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा से चुनाव लड़ रही बेबी देवी ने 14190 वोटों से आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी को हराया है. वहीं जीत की खबर मिलने के साथ ही जेएमएम के रांची दफ्तर में कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. जेएमएम कार्यकर्ता जश्न की तैयारी में जुट गए हैं.
वहीं इससे पहले डुमरी के शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन और एनडीए के उम्मीदवार के बीच लगातार कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी. रुझानों में पहले बेबी देवी आगे चल रही थीं, वहीं उसके बाद कई राउंड तक यशोदा देवी ने बढ़त बनाए रखी थी. इंडिया गठबंधन की जेएमएम उम्मीदवार बेबी देवी 22वें राउंड में निर्णायक बढ़त के साथ आगे चल रही हैं. बेबी देवी को 22वें राउंड में 93306 वोट मिले थे, जबकि यशोदा देवी को 78033 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं AIMIM उम्मीदवार को 3419 वोट मिले थे.

Related posts

Leave a Comment