बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री के करीब 14 ठिकानों पर तीसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी

गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह और पटना के साथ कोलकाता के बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के झारखंड, बिहार और बंगाल के कुल 14 ठिकानों पर आईटी की कारवाई तीसरे दिन भी जारी रही। आयकर सूत्रों की माने तो पूरी कारवाई कोलकाता आयकर विभाग के डीडीआई राजेश दास गुप्त के नेतृत्व में आईटी की टीम ने इस दौरान बंगाल के साथ पटना के दो फैक्ट्री और गिरिडीह के एक फैक्ट्री समेत शहर के बजरंग चौक के ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार आईटी की टीम बालमुकुंद स्पंज आयरन के द्वारा फर्जी सेल कंपनियों में निवेश की गयी है। अब तक खंगाले गए दस्तावेज फिलहाल यही संकेत दे रहे है की निवेश करने के लिए बालमुकुंद स्टील और स्पोंग समुह ने कई फर्जी शैल कंपनी बनाकर निवेश किया। इसी को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। वैसे आयकर सूत्रों की माने तो कोलकाता और पटना से कुछ नगद भी बरामद किए गए। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नही हो पाई है। आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह के अलावे बिहार के पटना, बिहटा, बंगाल के कोलकाता समेत अन्य ठिकानों पर तीसरे दिन शुक्रवार की सुबह से भी कार्रवाई जारी है। इस दौरान कंपनी के द्वारा बड़े पैमाने पर फर्जी सेल कम्पनियों में निवेश करने की जानकारी अधिकारियों को मिली है। जिसके बाद यह कार्रवाई शुक्रवार को भी दिनभर जारी रही। हालांकि अभी इस टीम से जुड़े कोई भी अधिकारी साफ तौर पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है, लेकिन जानकारी के अनुसार टीम में कुल 60 अधिकारी व कर्मी शामिल है जो कागजातों को खंगाल रहे है। शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे आईटी के अधिकारी गिरिडीह के बरमसिया स्तिथ दफ्तर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए। तीसरे दिन मंझालाड़ीह स्थित फैक्ट्री से सभी अधिकारी बरमसिया स्थित दफ्तर पहुंच गए है और यहीं जांच की प्रक्रिया को शुरू की है। इधर दफ्तर में सिर्फ वैसे लोगों को प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है जो दफ्तर में कार्य कर रहे है। बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है।

Related posts

Leave a Comment