देवघर संवाददाता
मोहनपुर: झारखंड सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायत में पूरा शिक्षा विभाग जुटा हुआ जहां शासन स्तर से स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के नाम पर पानी की तरफ पैसा बहाया जा रहा है लेकिन स्थिति जस की तस है। यही वजह है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था प्रणाली को लेकर बराबर अंगुली उठ रही है। इन दिनों स्कूल से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 30 से 40 बच्चे शिक्षक नदारत को लेकर गुहार लगा रहे हैं। पर इन मासूम बच्चों का बात कोई सुनता ही नहीं, लेखिन वायरल वीडियो की पुष्टि अखबार नही करता है। बताया जा रहा है कि मोहनपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बगडुवा में लगातार शिक्षक की अनुपस्थित रहने पर पहाड़िया जनजातीय बच्चे विद्यालय में बैठकर शिक्षक का इंतजार कर रहे हैं और वीडियो में कह रहा है कि विद्यालय के शिक्षक दिलीप सर विद्यालय में कभी आते ही नहीं है आते हैं तो अपनी हाजिरी बनाकर निकल जाते हैं। हमें जैसे बच्चे तो विद्यालय में दिलीप सर को कई महीनो तक देखा तक नहीं है। अब ऐसे में इस मासूम बच्चे का मोह माया का बात कौन समझे।स्थानीय लोगों की माने तो इन विद्यालय स्कूल में पढ़ाई नहीं होने पर कई बच्चों ने पढ़ाई छोड़ दिए वहीं कहीं ने दूसरे जगह नाम लिखवा लिए अब इन विद्यालय का यही हाल है जो काफी दिनों से चल रहा है यह विद्यालय सिर्फ कागजों पर चलाए जा रहा है। लेकिन वह भी फिजिकल नहीं कागजों पर ही आते हैं ।कभी-कभी शिक्षक आते ही नहीं पर आते हैं तो विद्यालय के समय काफी ले जाते है। इस मामले को लेकर गांव के में काफी नाराजगी है। हलांकीत पहले कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की पर मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीज़ा सिफर ही रहा। यहां के लोग अब शिक्षा विभाग अधिकारी के पास जाने से भी कतराते हैं। बार-बार जो उजागर होने के बाद भी अधिकारियों की मिली भगत से लीपापोती की जाती है। बहरहाल जांच का विषय अब देखना यह होगा की जांच के बाद कार्रवाई की जाती है या एक बार फिर से लीपा पोती की जाएगी। क्या कहते हैं शिक्षा विभाग अधिकारीवायरल वीडियो की जानकारी मिली है इस मामले को लेकर टीम गठित की जाएगी और मामले को गंभीरता से जांच कर दोषी पाए जाने पर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।