गोमो। निर्वाचन पदाधिकारी( मुखिया) सह अंचलाधिकारी तोपचांची एवं निर्वाचित पदाधिकारी (प्रादेशिक सदस्य) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी तोपचांची के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण मतदान के लिए तोपचांची प्रखंड कार्यालय सभागार में आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें दोनों ही निर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा चुनाव संबंधी ,नामांकन संबंधी ,आदर्श आचार संहिता संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। तथा दो अलग-अलग टीम का गठन करते हुए प्रत्येक एक को उनके कार्य दायित्व को समझाया गया। मतदान से पूर्व अभ्यर्थियों के नामांकन में बरती जाने वाली सावधानियों और किस प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं, उनके क्या समाधान हो सकते हैं को लेकर दोनों ही वरीय पदाधिकारियों ने अपने अपनी टीम को स्पष्ट दिशा निर्देशन दिया।
तोपचांची प्रखंड कार्यालय सभागार में आवश्यक बैठक आहूत कि गई।
