विश्वास सूत्र से जानकारी प्राप्त हुई है की पाकुरिया थाना के ए एस आई  के द्वारा अवैध बालू खनन धुलाई की जाती है.

 

विश्वास सूत्र से जानकारी प्राप्त हुई है की पाकुरिया थाना के ए एस आई  के द्वारा अवैध बालू खनन धुलाई की जाती है.

पाकुड़: ट्रैक्टर प्रतिदिन प्रति ट्रैक्टर दलालों के द्वारा दलालों का नाम है परेश यादव खोकन यादव दिवाकर यादव ग्राम बेल कूड़ा तथा ग्राम गोपाल नगर असगर शेख मोहम्मद सफीक शेख ग्राम बेल कूड़ा कॉलेज यादव एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा ₹500 लिया जाता है बालू मंडी जो बंगाल के लक्की जोल में है बंगाल और झारखंड के बीच ब्राह्मणी नदी मैं जो पुल बना है उस पुल के लगभग 50 मीटर सरकार की तरफ से जांच हेतु एक चेक पोस्ट का निर्माण किया गया था ukt check post विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि पाकुरिया थाना के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है जबकि एनजीटी की तरफ से संपूर्ण बालू के उत्खनन में एनजीटी की रोक है फिर भी अपने हिटलर शाही दिखाते हुए अवैध बालू प्रतिदिन रात भर सैकड़ों ट्रैक्टर से धुलाई की जाती है माननीय उपायुक्त महोदय एक तरफ संपूर्ण सरकारी विकास योजना बालू के बिन thap ho gaya hai गरीब लाभुकों का आवास निर्माण अधूरा पड़ा है जिले की जनता अपने आवास निर्माण कार्य में मोटी राशि देकर बालू ट्राई करते हैं इस अवैध बालू से बालू माफियाओं के द्वारा करोड़ों राशि की मालिक बन बैठे हैं माननीय उपायुक्त महोदय से अनुरोध करूंगा बिना कुरा नदी मैं किसी अन्य वाहन से औचक निरीक्षण करते हुए बालू माफियाओं एवं उनके साथ साथ मिलीभगत पदाधिकारियों पर जांच करते हुए दोषियों

Related posts

Leave a Comment