मुफ्फसिल के इलामी पंचायत में अवैध देसी शराब का दबंगई के साथ हो रहा है काला धंधा

मुफ्फसिल के इलामी पंचायत में अवैध देसी शराब का दबंगई के साथ हो रहा है काला धंधा

कभी माना जाता था सबसे शांतिप्रिय पंचायत

आज पता नही किसकी लग गयी बुरी नज़र

 

पाकुड़। शांतिप्रिय पंचायत को पता नही किसकी नज़र लग गयी है ।इन दिनों सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना अंतर्गत इलामी पंचायत में अवैध देसी शराब का काला धंधा जोरों शोरों पर चलने की सूचना मिल रहीं रह है। सूत्र बताते हैं की उक्त पंचायत के दो दास हैं जो इस धंधे में संलिप्त है। कई बार ग्रामीणों ने इनके ऊपर अवैध देसी शराब का काला कारोबार बंद करने का दबाव भी दिया लेकिन मगर इन लोगों ने दबंगई दिखा कर अपना धंधा चालू रखा है। इन धंधे वालों ने उक्त पंचायत के नौजवानों को इस कदर नशे का आदि बना दिया है की पूछिए मत। जानकारी यहां तक मिली है की सुबह चाय की जगह इनकी दुकान में जाकर देसी शराब का सेवन करते हैं। आए दिन शराबियों के कारण गांव में झगड़ा फसाद लगा रहता है। गांव के नौजवान अक्सर अपनी रोजी रोटी का पैसा इस देसी शराब में खर्च कर देते हैं जिसकी वजह से परिवार में भी अशांति का माहौल बना रहता है।

Related posts

Leave a Comment