News Agency : आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर तनाव में रहता है। तनाव एक ऐसी समस्या है जो स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियों का कारण बन सकती है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से बचना मुश्किल है पर कुछ आसान तरीकों से इस समस्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है। तनाव के दौरान व्यक्ति के दिमाग में कई तरह की बातें आती हैं, लेकिन जरुरत से ज्यादा सोचना आपको मानसिक रोगी भी बना सकता है। इसलिए तनाव से बचने के लिए ज्यादा ना सोचें। अगर आपके दिमाग में कोई तनाव वाली बात है तो दोस्तों से शेयर करें। कई बार व्यक्ति जब तनाव में रहता है तो अकेले रहना पसंद करता है। लेकिन ऐसा करने से व्यक्ति का तनाव स्तर और बढ़ सकता है। ऐसे में अगर आप तनाव मुक्त होना चाहते हैं तो अकेले रहने के बजाए अपने परिवार या दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं। अगर आप अत्यधिक तनाव महसूस कर रहे हैं तो खुद को तनाव मुक्त करने के लिए कहीं घूमने निकल जाएं। अपने पसंदीदा जगह पर जाकर कुछ समय बिताने से आपका तनाव कुछ कम हो सकता है। साथ ही आपका मूड भी बदल सकता है। एक अध्ययन के अनुसार संगीत सुनने से व्यक्ति का ब्लड प्रेशर कम होता है और दिल की धड़कनें सामान्य होती हैं। इसके अलावा किसी व्यक्ति का मनपसंद गाना उसके तनाव को कम करने में भी मदद करता है।
Related posts
-
अजहर इस्लाम ने पंचायत स्तरीय आजसू कार्यकाल का किया शुभारंभ
रिपोर्ट – अविनाश मंडल पाकुड़:आजसू युवा नेता अजहर इस्लाम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर में... -
विधायक बनने पर शहरी जलापूर्ति योजना को धरातल पर लाना पहली प्राथमिकता होगी मेरी- अज़हर इस्लाम
जनता ने मौका दिया तो जो कार्य 20 वर्षों में नहीं हुआ वह 5 वर्षों में... -
खटिए के सहारे मरीज, जेटके कुम्हारजोरी (पहाड़िया टोला) है अभावग्रस्त।
बोरियो- तमाम सरकारी दावों के बीच बोरियो प्रखंड मुख्यालय के सुदूरवर्ती गांव जेटके कुम्हारजोरी से एक...