गोमो। तोपचांची प्रखंड के कई गांव सहित गोमो में सोमवार की सुबह ईद उल फितर की नमाज शांति एवं सौहाद्र वातावरण में लोको बाजार जामा मस्जिद, लालूडीह ईदगाह, सुकुडीह, चितरो, हरिहरपुर, तोपचांची, सहित आसपास के सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों में नमाज अदा की गई। साथ ही लोगों ने देश में अमन व शांति की दुआ मांगी तथा एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी एवं एक दूसरे के घरों में जाकर सेवइयां खाई। इस दौरान अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह सहित तोपचांची थाना एवं हरिहरपुर थाना पुलिस काफी चुस्त दुरुस्त दिखे।
