विशेष संवाददाता द्वारा
रांचीः प्रवर्तन निदेशालय के दबीश में आने के बाद आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर राज्य सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है. यह संभावना जतायी जा रही है कि ईडी की चार दिनों तक की कार्रवाई में जो भी बातें सामने आयी है. उस पर राज्य सरकार कोई कदम उठायेगी. मंत्रिमंडल की बैठक 11 मई को बुलायी गयी है. सूत्रों का कहना है कि इससे पहले खान एवं भूतत्व विभाग, उद्योग और मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव के पद से पूजा सिंघल को हटाया जा सकता है. इन्हें मनरेगा घोटाले के आरोप में तथा ईडी की कार्रवाई को लेकर निलंबित भी किया जा सकता है. शुक्रवार छह मई को ईडी ने आइएएस पूजा सिंघल के रांची स्थित सरकारी आवास समेत इनके रिश्तेदारों और सहयोगियों के 25 ठिकानों में देशव्यापी छापेमारी अभियान चलाया था. इस अभियान में पूजा सिंघल के चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के कार्यालय से ईडी ने 17.50 करोड़ रुपये तथा दूसरी जगहों से 1.80 करोड़ रुपये नगद बरामद किये थे. ईडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल के दो पैन कार्ड, उनकी डायरी और मोबाइल जब्त कर लिये थे. डायरी में कई विधायक, बड़े नेताओं, कारोबारी, रियल इस्टेट डेवलपर और अन्य के नाम पाये गये हैं. ये सभी अब ईडी की जद में हैं.
प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से सीबीआइ को पत्र लिख कर यह आग्रह किया जा चुका है कि यह मामला वित्तीय अनियमितता और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी है. इसलिए सीबीआइ भी अपने स्तर से भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत कार्रवाई शुरू करे और मामले की तह तक जाये. वहीं ईडी की तरफ से बीती रात यानी रविवार को आयकर के अधिकारियों को भी जांच में शामिल कर लिया गया है, ताकि छापेमारी में मिले 11 बैंक खातों के बारे में भी जानकारी मिल सके. इन खातों के सारे ट्रांजैक्शन डिटेल्स निकाले जा रहे हैं.
उधर पूछताछ के क्रम में ईडी के अधिकारियों ने पीएमएलए कोर्ट को भी जानकारी दी है कि कैसे चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के यहां से 19.31 करोड़ रुपये बरामद किये गये. खूंटी, चतरा और पलामू जिले में उपायुक्त रतहे हुए पूजा सिंघल ने अपने बैंक खातों में 1.43 करोड़ रुपये जमा करवाये. इसके बाद ये पैसे चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के खातों में ट्रांसफर किये गये. ये पैसे 2007 से लेकर 2013 तक की अवधि में पूजा सिंघल के बैंक खातों में विभिन्न माध्यमों के जरिये जमा कराये गये. इन पैसों से भारतीय जीवन बीमा की कई पालिसियां खरीदी गयीं. ईडी इन पर भी पूछछाछ कर रही है.