गोमो। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार देशभर में 30 अक्तूबर से 5 नवंबर तक “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” मनाया जा रहा है। इस दौरान सतर्कता, व्हिसलब्लोवर, जोखिम प्रबंधन इत्यादि विषयों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बैंक के स्टाफ सदयों के साथ-साथ आम लोगों को सतर्कता के प्रति सचेत और जागरूक करना है। इसी क्रम में बैंक ऑफ इंडिया धनबाद अंचल के सक्रिय सहयोग से कंबाइंड बिल्डिंग शाखा से सिटी सेंटर तक एक बृहद मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया।इस अवसर पर बीरेंद्र कुमार पांडेय, आंचलिक प्रबंधक, धनबाद अंचल , बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक के समान है। यदि इस पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो यह समाज को अंदर से खोखला कर देगा। इसके उन्मूलन के लिए समाज के हर व्यक्ति का सक्रिय सहयोग आवश्यक है और यह तभी संभव होगा जब प्रत्येक नागरिक जागरूक होगा। इस मानव श्रृंखला के माध्यम से हम “बैंकर्स फ्रेटरनिटी” समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमने मिलकर जैसे इतनी बड़ी मानव श्रृंखला बनाई है ठीक वैसे ही हम सब मिलकर ही समाज से भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे। इस अवसर पर बीओआई ऑफिसर्स एशो. (झारखंड इकाई) के अध्यक्ष श्री अमित कुमार ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार पूरे झारखंड राज्य में सतर्कता के प्रति जागरूकता को लेकर बड़े पैमाने पर मुहिम चलाई जा रही है। उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर सतर्कता अधिकारी श्री आनंद कौशल द्वारा भी सतर्कता से जुडी बहुत सारी जानकारियाँ दी गई जिससे शाखाओं में कोई भी तरह की समस्या आये तो कैसे समय रहते अपनी समस्या को दूर किया जाएँ एवं छोटी से छोटी चीजों को हमेशा ध्यान में रखने को कहा गया जिससे समय रहते सभी जागरूक हो पाएं । इसके साथ ही पी आई डी पी आई(PIDPI) की बहुत सारी बिन्दुओं की भी जानकारी दी गई । उपरोक्त कार्यक्रम में कंबाइंड बिल्डिंग शाखा से सिटी सेंटर तक पदयात्रा के साथ समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन श्री आनंद कौशल (सतर्कता अधिकारी), श्री निकुंज जैन (सहायक महाप्रबंधक, एस.एम.ई सी.सी) , आरबीसी प्रमुख गौतम कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक राजेश कुमार, आंचलिक कार्यालय से फुदान मुर्मू (मुख्य प्रबन्धक) ,रामाशीष रंजन (मुख्य प्रबन्धक) , अनुज कुमार (मुख्य प्रबन्धक), राजीव रंजन (मुख्य प्रबन्धक), मृगेंद्र कुमार (वरिष्ठ प्रबन्धक), शिव नंदन प्रसाद (वरिष्ठ प्रबन्धक), सपन कुमार सिंह (वरिष्ठ प्रबन्धक), अमरेश ठाकुर(वरिष्ठ प्रबन्धक), कवलप्रीत सिंह छाबरा (वरिष्ठ प्रबन्धक), राजेश कुशवाहा (कंबाइंड बिल्डिंग शाखा प्रबंधक ) , सुश्री अर्चना कुजूर, श्रीमती दीप्ति मिंज, श्रीमती रुमा, सुश्री स्वीटी रानी ,श्री सुब्रतो बनर्जी ने किया।
Related posts
-
गोमो लोको बाजार में मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।
गोमो। टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत की खुशी में लोको बाजार... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का...