रामगढ़/रामजी साह
प्रखंड के भतोडिया ऐं पंचायत के चीना डंगाल में शनिवार को बीडीओ अभय कुमार की अगुवाई में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें जामा विस के झामुमो विधायक सीता सोरेन मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थी। विधायक के स्वागत में आदिवासी महिलाओं ने पारंम्परिक आदिवासी नृत्य से स्वागत किया।वहीं बीडीओ अभय कुमार ने विधायक को फलदार पौधा देकर सम्मानित किया।
वहीं प्रखंड के सभी विभागों ने अपनी अपनी स्टाल लगाकर लोगों को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया तथा योजनाओं से वंचित लोगों से आवेदन प्राप्त किया गया।वहीं आज प्रशासन को कुल 528 आवेदन प्राप्त हुए।जिसमें आबुवा आवास योजना पर सर्वाधिक 444 आवेदन प्राप्त हुए।इसके अलावा पशुधन में 11,विधुत में 01, स्वास्थ्य में 01,शिक्षा में 01, सावित्री बाई फुले योजना में 25, मुख्यमंत्री सर्वधन पैशन योजना में 45 समेत 528 आवेदन प्राप्त हुए।वहीं जिप उपाध्यक्ष सुधीर मंडल तथा जामा विस विधायक सीता सोरेन ने लाखो रुपए सरकारी परिसंपत्तियों का वितरण किया।
जिसमें जेएसएलपीएस फुलों झानो आर्शीवाद योजना के तहत स्वरोजगार हेतु चार महिलाओं को 40,000 रुपये का चेक, सर्वद्वन मिशन योजना के तहत 09 किसानों को बिरसा सिंचाई कूप, 05 लोगों को मुख्यमंत्री सर्वधन पैशन योजना का स्वीकृति प्रपत्र दिया गया।साथ ही कई लाभार्थियों के बीच कंबल,सोना सोभरण योजना के तहत धोती साड़ी,5 छात्रों के बीच स्वीकृत साईकिल चेक,05 मजदूरों को लेबर कार्ड समेत लाखों रुपये सरकारी परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।अपने संबोधन में जामा विधायक सीता सोरेन ने झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार द्वारा चलाये जा रहे कई कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया तथा लोगों को इसका भरपूर लाभ उठाने की पुरजोर अपील किया। उन्होंने कहा झामुमो गरीबों की पार्टी है।
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले इसके लिये हेमंत सोरेन सरकार तीन बार से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर रही है ताकि कोई भी लोग कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि आबुवा आवास राज्य सरकार का स्कीम है अब लोगों को दो कमरा वाला ,किचेन समेत अच्छा घर बनेगा। उन्होंने कहा कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से वैसे गरीब छात्रों को लाभ मिलेगा जो बारहवीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई करने में अपने आप को असमर्थ महसूस करते थे।
अब वैसे गरीब छात्र छात्राओं को बारहवीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई के लिए चार प्रतिशत न्यूनतम ब्याज दर पर 15,00000 पन्द्रह लाख रुपए का शिक्षा ऋण मिलेगा।मौके पर विधायक सीता सोरेन के साथ राकेश चौधरी,झुनु सिंह,जिप उपाध्यक्ष सुधीर मंडल,झामुमो ज़िला उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, छोटेलाल मंडल, बीडीओ अभय कुमार, पंचायत सचीव जितेंद्र कुमार, रोजगार सेवक मनोज मंडल आदि मौजूद थे।फोटोसरकारी परिसंपत्तियों वितरण करते जामा विधायक सीता सोरेन