विकलांग स्वच्छता कर्मी व उनके भाई के घर जलकर हुई राख

बांका/कटोरिया संवाददाता श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट

बांका/कटोरिया क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत सिजुआ गांव में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गई। आग लगने का कोई कारण गृहस्वामी को नही मालूम हे पर आशंका जताई जा रही हे कि बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत एक आंख से विकलांग स्वच्छता कर्मी ब्रह्मदेव यादव के साथ एक पेर से विकलांग पत्नी सविता देवी व भाई विष्णु यादव जो पंचायत के वार्ड नं. दो में कार्यरत है। दोनों अपना भाई होने के कारण घर आपस में बिल्कुल सटे हुए थे।दोनो घर पुरी तरह जलकर राख हो गई.जिसमें रखे चावल,मकई, गेंहू, धान, कुरथी,राशन कार्ड अधार कार्ड, पेन कार्ड, जमीन के रसीद, दस हजार रुपये व जेवरात पन्द्रह भर के साथ कपड़े बर्तन जो लगभग एक लाख से अधिक अनुमान लगाया जा रहा हे वो जलकर राख हो गये हैं। मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा पहुंचकर तीन मोटर पंप के माध्यम से आग पर काबू पाया.

तब तक सबकुछ जल चुका था। वहीं घर के मुख्य सदस्य पिता गुलटन यादव माता हीरा देवी के साथ भाई सानदेव यादव, मानदेव यादव,यशोदा देवी,सुशीला देवी,सोनी देवी का घर जल जाने से मायूसी छाया हुआ है। आग पर काबू पाने में मुख्य सहयोगी पुर्व सरपंच बबीता देवी,नुनदेव यादव,बिकाश यादव, कुमोद यादव, पप्पू यादव, बासुदेव यादव, नेमानी यादव,डब्लू यादव,अरविंद ने मुख्य भुमिका निभाई। फिलहाल मामले को लेकर पीड़ित ने सीओ से क्षतिपूर्ति की मांग की है ।

Related posts

Leave a Comment