होटल संचालक के द्वारा बेरहमी से डंडे से पीट-पीटकर अपने ही स्टाफ को किया घायल

संचालक फरार,मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी :- थाना प्रभारी

पीड़ित युवक की ओर से अभी तक किसी ने लिखित आवेदन नहीं दिया गया है,

युवक मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है जो कई वर्षों से इस होटल में पेट भात पर प्लेट धोने का काम कर रहा है।

बरही संवाददाता शोएब अख्तर

बरही : बरही थाना से महज कुछ ही दूरी पर पंचमाधव जीटी रोड एनएच-टू के किनारे स्थित महुआ होटल में शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर अपने ही स्टाफ़ को होटल का संचालक मनीष कुमार के द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है।जिसका वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें संचालक द्वारा अपने ही स्टाफ़ को पिटाई करते साफ़ नज़र आ रहा है। होटल में मौजूद लोगों ने कहा की मार किस कदर से हो रही थी की पीड़ित युवक बुरी तरह से घायल हो गया शरीर में डंडे का निशान साफ साफ दिख रहा था।

मौजूद लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश करते रहे परन्तु वह बेरहमी से मारता रहा एवं गाली गलौज भी किया। बताया जाता है की उक्त होटल संचालक बिहार आरा के रहने वाला हैं, जो भाड़े पर लेकर होटल चला रहा है।

उसी होटल में पीड़ित युवक जूठा बर्तन धोने का कार्य कई वर्षों से करते आ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है जो करीब दस वर्षों से इस होटल में पेट भात पर काम कर रहा है, जिसके साथ होटल संचालक मनीष कुमार यादव ने नशे की हालत में क्रुरूरता पूर्वक बेरहमी से पिटाई कर दी।

इस बाबत इस घटना के बारे में होटल के संचालक से पूछे जाने पर बताया कि होटल में आए एक व्यक्ति को दांत काट लिया। मना किया तो मुझ पर भी हाथ उठाया और मुझे ही मारपीट किया इसी कारण गुस्से में थोड़ा बहुत मारपीट किया है।

मामले की जानकारी स्थानीय मुखिया मनोज कुमार एवं बरही थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह तक पहुंची है, लेकिन अभी तक होटल संचालक पर कारवाई नहीं की गई। आखिर उक्त पीड़ित व्यक्ति को न्याय कौन दिलाएगा और उसके बाद जो उसका रखवाला कौन बनेगा।

यह सवाल संदेह के घेरे में है, इधर होटल संचालक ने इस गलती को स्वीकार किया और आइंदा दोबारा ऐसी गलती नहीं होने की बात कही। इस संदर्भ में स्थानीय मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि होटल संचालक उदंड प्रवृत्ति का है तथा हमेशा नशे की हालत रहता है।

वहीं थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक लिखित किसी ने भी आवेदन देकर शिकायत नहीं किया है। मौखिक रूप से उन्हें कुछ लोगों ने सूचना दी है। सूचना मिलने के बाद उक्त होटल में पुलिस पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। होटल संचालक मौके पर फरार पाया गया।

इधर पीड़ित युवक का इलाज बरही अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। हालांकि इस संदर्भ में पीड़ित युवक की ओर से किसी ने भी थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया है अब देखना है के इस अमानवीय हरकत को लेकर प्रशासन कितनी गंभीर होगी।

Related posts

Leave a Comment