*निर्मल महाराज
बोकारो : रंगों का त्योहार होली लोगों को जोड़ती है. लोग गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलकर और अबीर-गुलाल लाकर होली की खुशियां मनाते हैं. लेकिन बोकारो जिले में एक ऐसा गांव है, जहां होली नहीं मनाई जाती. इस दिन गांव के लोग रंग-अबीर को छूने से भी परहेज करते हैं. जिला मुख्यालय से 35 और कसमार प्रखंड मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर ऐतिहासिक दुर्गा पहाड़ी की तलहटी में बसे दुर्गापुर गांव में यह परंपरा करीब 300 वर्षों से चली आ रही है. करीब 8 हजार की आबादी वाले इस गांव में कुल 12 टोले हैं. इस पहाड़ी को ‘बडराव बाबा’ के नाम से भी जाना जाता है. इसके प्रति ग्रामीणों में काफी धार्मिक आस्था है. होली नहीं मनाने के पीछे ग्रामीणों में कई तरह की मान्यताएं हैं.
बताया जाता है कि करीब 300 साल पहले यहां राजा दुर्गा प्रसाद देव का शासन था. पदमा राजा के साथ हुई लड़ाई में राजा दुर्गा प्रसाद देव होली के दिन सपरिवार मारे गए थे. अपने राजा की मौत के गम में ग्रामीणों ने होली नहीं मनाने का प्रण लिया. तब से इस गांव में होली नहीं मनाने की परंपरा चली आ रही है. वहीं, कुछ ग्रामीणों का यह भी मानना है कि बडराव बाबा को रंग बिल्कुल पसंद नहीं है. उनकी पूजा में सफेद फूल ही चढ़ाए जाते हैं. उन्हें बलि भी सफेद रंग के बकरे या मुर्गे की ही चढ़ाई जाती है. दुर्गापुर के पूर्व मुखिया अमरलाल महतो के अनुसार, बडराव बाबा के प्रति आस्था के कारण ही लोग होली नहीं मनाते हैं. ऐसी मान्यता है कि यदि होली के दिन गांव का कोई व्यक्ति रंग-अबीर छू भी ले तो गांव में भयानक महामारी फैल जाएगी और अप्रिय घटनाएं घटित होने लगेंगी. ग्रामीण बताते हैं कि कुछ युवाओं ने इसे अंधविश्वास मानते हुए एक बार होली खेली थी. इसके बाद उस वर्ष गांव में महामारी फैल गई और अप्रिय घटनाएं घटने लगीं. तब बडराव बाबा की पूजा के बाद स्थ्िति सामान्य हुई थी. उसके बाद होली नहीं खेलने की मान्यता को और बल मिल गया. ग्रामीण यह भी बताते हैं कि काफी समय पहले मल्हारों की एक टोली गांव में आकर ठहरी थी. उस वर्ष मल्हारों ने गांव की परंपरा के विपरीत जमकर होली खेली थी. उसके बाद गांव में तरह-तरह की बीमारी और महामारी फैल गई. पांच मल्हारों की मौत भी हो गई थी. बडराव बाबा की पूजा के बाद सब सामान्य हो पाया था , दूसरे गांवों में मनाते हैं होली
केवल गांव की सीमा तक ही होली नहीं मनाने की परंपरा है. यही वजह है कि कुछ लोग होली के दिन आसपास के दूसरे गांवों में जाकर होली मनाते हैं और रंग खेलते हैं. कोई ससुराल, तो कोई मामा के घर, या फिर किसी अन्य रिश्तेदार के यहां जाकर होली का आनंद उठाते हैं. दूसरे शहरों या प्रदेशों में रहकर रोजी-रोजगार चलाने वाले गांव के लोग वहां जमकर होली का आनंद उठाते हैं. पर, जिस समय गांव में रहते हैं, रंग छूते तक नहीं.