राहुल गांधी का आज असम दौरा

पूर्वोत्तर में लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को असम दौरे पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी असम के गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि राहुल अपनी जनसभा में असम में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सोनोवाल सरकार को घेर सकते हैं. इसके अलावा राहुल पूर्वोत्तर कांग्रेस समन्वय समिति और पूर्वोत्तर राज्यों के कांग्रेस नेताओं के साथ मंथन करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष दोपहर साढ़े 12 बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे खानापारा वेटेनरी साइंस कॉलेज ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे. शाम चार बजे नॉर्थ-ईस्ट को-ऑर्डिनेशन कांग्रेस कमेटी की बैठक गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेवा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में करेंगे. राहुल गांधी पौने पांच बजे पूर्वोत्तर डीसीसी और बीसीसी अध्यक्षों के साथ श्रीमंत शंकरदेव अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र, गुवाहाटी में बैठक करेंगे.

बता दें कि असम में जहरीली शराब पीने के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 157 हो गई है. जबकि गोलाघाट और जोरहाट जिलों में 300 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इन सबके बीच कांग्रेस अध्यक्ष का असम दौरा हो रहा है, ऐसे में राहुल गांधी सोनोवाल सरकार को घेर सकते हैं.

हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर जहरीली शराब से हुई मौत पर दुख जताते हुए कहा था कि ‘असम सरकार की नाकामी के चलते जहरीली शराब से लोगों की जान गई. मरने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. मैं यह प्रार्थना करता हूं कि अस्पताल में भर्ती लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.’बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में असम की 14 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस महज 3 सीटें ही जीतने में कामयाब रही थी. जबकि बीजेपी 7 सीटें जीती थी और 4 सीटें अन्य को मिली थी. 

Related posts

Leave a Comment