गोमो। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीतपुर गोमो में बुधवार को मुखिया एवं समाज सेवियों की एक बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आगामी 20 सितंबर को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले को सफल बनाने हेतु प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉo आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। मेले में 21 स्टाल लगाया जाएगा एवं स्वास्थ्य सम्बंधित सभी प्रकार के जांच एवं सरकारी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। प्रोग्राम की जानकारी देते हुए द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा की यहां के पूरे क्षेत्र की आबादी करीब 50 हजार की है। जिनके इलाज के लिए एक मात्र सहारा अस्पताल होने के बाद भी इलाज के मामले में अस्पताल खुद ही बीमार है। यहां एक डॉक्टर तक उपलब्ध नही है। जिससे यहां आए मरीजों को काफी दिक्कत होती है। हम लोग मांग करते हैं की इस अस्पताल में स्थाई डॉक्टर दिया जाए। बैठक में विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो अध्यक्ष धीरज कुमार, अमरनाथ बरनवाल, जीतपुर मुखिया जाबिर अंसारी,गोमो दo मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह, सहित कई समाज सेवी उपस्थित थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...