गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत सोमवार को चलकरी ग्राम में आदिमजाति के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही स्वास्थ विभाग की ओर से जांच कैंप लगाया गया। यह प्रोग्राम झारखंड सरकार के एनएचएम के द्वारा पूरे राज्य में निवास कर रहे पीभीटीजी परिवारों को आयुष्मान कार्ड का वितरण योजना के अनुसार धनबाद जिला के तोपचांची ब्लॉक के चलकरी ग्राम में निवास कर रहे पीभीटीजी परिवारों के बीच 5 आयुष्मान कार्ड वितरण के साथ सभी को टीभीएनसी डी आदि की जांच की गई। मौके पर प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार सहित टीम के लोग मौजूद थे।
