बिरसा टाइम्स संवाददाता प्रेम रंजन झा
आपको बता दें कि देवघर में एक चौकीदार का शव बरामद किया गया है!जिसका नाम सिद्धेश्वर तुरी है. चौकीदार को सर में गोली मारी गई है. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. ये पूरी घटना जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डढ़वा नदी के बंका बालू घाट की है. चौकीदार स्थानीय बंका का ही निवासी था.
बालू माफियाओं पर हत्या की आशंका
चौकीदार बीती रात बालू घाट गया हुआ था. और इसी घाट पर ही अपराधियों ने उसको गोली मारी दी. आशंका जताई जा रही है कि बालू माफियाओं ने उसको गोली मारकर हत्या कर दी हैं! गौरतलब है कि बिहार से सटा होने के कारण बंका बालू घाट से बालू माफियाओं की ओर से प्रतिदिन बालू का अवैध उत्खनन कर बिहार भेजा जाता है. जब चौकीदार ने इसका विरोध किया होगा तो बालू माफियाओं ने इस घटना को अंजाम दिया होगा.
एसपी ने कहा हर बिंदु पर हो रही है गहन जांच
चौकीदार की हत्या की खबर के बाद जिला एसपी सुभाष चंद्र जाट ने घटनास्थल का जायजा लिया. और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर अपना गहन जांच शुरू कर दी है. और जल्द ही हत्या की वजह और हत्यारा का पता चल जाएगा.
जिला प्रशासन बालू माफियाओं पर कैसे नकेल कसेगा
इन दिनों देवघर में बालू माफियाओं का मनोबल बहुत ऊंचा है. इन माफियाओं की ओर से आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जाता है. हाल ही में बालू माफियाओं ने जिला खनन पदाधिकारी के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया था.अब देखने वाली बात होगी कि बालू माफियाओं पर पुलिस और जिला प्रशासन कैसे नकेल कसेगा.
तुरी समाज के अध्यक्ष नित्यानंद सेवक, नेत्र लाल मिर्धा ,पंचानंद मिर्धा, रामचंद्र मिर्धा, नरेश तुरी, पवन तुरी, महेश तुरी ,नंदकिशोर तुरी , मृतक परिवार को सदर अस्पताल पहुंच कर सांत्वना दिया!वहीं मौके पर
देवघर जिला चौकीदार संघ के अध्यक्ष सागर तुरी ,उपाध्यक्ष अदेन हजरा, शिवम मिर्धा, रमेश मिर्धा, युगल किशोर मिर्धा, फेकन, भागलु हजरा, पंकज, डेगन राय, गोपाल महतो ,शिव शंकर मिर्धा, मनोज कुमार रवानी, विश्वकर्मा मिर्धा, मृतक परिवार को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर शोक व्यक्त किया !