देर शाम तक चलता रहा एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला
संवादाता चरही
चुरचू प्रखंड के विभिन्न गांव की मस्जिदों में पहले सुबह ईद की नमाज अदा की गई। शुक्रवार को ईद का चांद नजर आने के साथ मुस्लिम धर्मावलंबी ईद की तैयारियों में लग गए जिसके बाद अगली सुबह शनिवार को ईद की नमाज मस्जिदों में अदा की गई। मस्जिदों में नए लिबास के साथ छोटे बड़े सभी ईद की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में इकट्ठा हुए।
प्रखंड के इंदरा,जरबा, चरही, करीमगंज,पिपरा सहित अन्य मस्जिदों में अलग-अलग समय पर ईद की नमाज मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अदा की। पूरे प्रखंड में ईद की रौनक देखते ही बन रही थी। रमजान जैसे पवित्र महीने में इबादत करने रोजा रखने के पश्चात अल्लाह की तरफ से इबादत गुजारों को अल्लाह की तरफ से ईद एक तोहफा है जिसे खूब खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
वही करीमगंज की मस्जिद में नमाज का समय सुबह 8:30 बजे रखा गया था जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की। ईद के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर मिलते जुलते हैं और विभिन्न तरह के व्यंजनों का आनंद भी उठाते हैं।
नमाज के बाद इमाम के द्वारा पूरे मुल्क के लोगों के लिए दुआ की गई तथा मुल्क में अमन चैन बना रहे इसको लेकर भी दुआ की गई। इस मौके पर स्थानीय थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार भी गश्ती करते हुए दिखे। शांति और सौहार्द के साथ ईद का त्यौहार पूरे क्षेत्र में मनाया गया।चुरचू प्रखंड क्षेत्र में इस बार भीषण गर्मी रही।
हलक सुखाने वाले तेज पछुआ हवाओं और बिजली कटौती के बीच पूर्वी हवा के उमस भरे दिन के बावजूद इस पवित्र रमजान माह में रोजा रखने वालों की कोई कमी नहीं रही। काफी शिद्दत के साथ बच्चों सहित वृद्ध लोगों ने रोजा रखा और नमाज अदा की। देर शाम तक लोगों के गले मिलने का और एक दूसरे को दुआ देने का दौर चलता रहा।