प्रतिनिधि रामगढ़(रामजी साह)
रामगढ़: प्रख़ंड के कांजो पंचायत के डुमरजोर गांव में गत रात एक ऐलबेस्टर के घर के भीतर रखें पुआल की पुंज में भयंकर आग लग गई ।इस अगली में दो लोग गंभीर रुप से आग में झुलस गये।
आननफानन में परिजनों ने 60बर्षिय वृद्ध महिला मुनी मोसोमास तथा उसके तीन बर्ष के नाती शिवम् को इलाज हेतू फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में भर्ती कराया है।
जहां बच्चे की हालत नाज़ुक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार डुमरजोर गांव में मुनी मोसोमास अपने तीन साल कै नाती शिवम् के साथ शनिवार की रात खाना खाकर सो रही थी अचानक ग्रामीणों ने घर से आग की लपटों को देखकर शौर मचाया तो घर के भीतर हो रही मुनी मोसोमास जल्दी बाजी में अपने नाती को छोड़कर घर के बाहर आ गाई बाद में याद आया की उसका नाती घर के अंदर ही रह गया ।
नानी ने अपने जान की परवाह किए बिना घर के अंदर आग से झुलस रहे नाती को लेकर आग की लपटों की चीरती हुई बाहर आकर बेहोश हो गई वहीं पड़ोसियों ने आननफानन में बच्चे और उसकी नानी को इलाज हेतु दुमका फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है जहां बच्चे की स्थिति चिंताजनक बताया जा रहा है।
वहीं घटना की खबर सुनकर रविवार को कांजो पंचायत मुखिया आनंदी पुजहर, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार दास घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी लिया।
तथा मुखिया ने पिडीत परिजनों को दो कंबल, अनाज तथा आर्थिक मदद किया ।तथा अन्य सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।