सिंहदाहा पंचायत सचिवालय में आपकी योजना आप की सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार को सिंहदाहा पंचायत सचिवालय में झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधान मंत्री आवास योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, 15 वीं वित्त आयोग, भू राजस्व विभाग, कल्याण विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, बिजली विभाग, पेंशन, आदि सरकारी 18 योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे। जहां पंचायत के सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं ने अपना आवेदन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर पंचायत की मुखिया शांति देवी ने कहा की झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही आपकी योजना आप की आपके द्वार कार्यक्रम काफी सराहनीय है। इस प्रोग्राम के माध्यम से जनता के असुविधा को तुरंत सुना जा रहा है। सरकार के सारे अधिकारी एवं कर्मचारी गांव में आकर लोगों की समस्या को सुन रहे हैं। जनता खुलकर अपनी समस्या को अधिकारियों के सामने रख रहे हैं।इस दौरान ग्रामीणों से मुखिया शांति देवी के द्वारा किए गए काम के बारे में पूछने पर लोगों ने बताया कि मुखिया शांति देवी काफी मिलनसार महिला हैं। हम सभी लोगों का काम आसानी से कर देती हैं। उनके पति हरिचरण दास भी काफी अच्छे व्यक्ति हैं। घर आए सभी लोगों को सम्मान देते हैं। हम लोगों को इनसे कोई शिकायत नहीं है।मौके पर, जिला परिषद उपाध्यक्षा सरिता देवी, मुखिया शांति देवी, हरिचरण दास प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, विनोद गोप, प्रधान सहायक महेंद्र कुमार, पंचायत सचिव ज्ञान प्रकाश सिंह चौधरी, रोजगार सेवक मोहम्मद जमशेद अंसारी, दिलीप कुमार महतो सहायक शिक्षक, गुलाम मुस्तफा सहायक शिक्षक, राजन राम, नरेश पांडे, सेवानंद सिंह, जगदीश पांडे, हरिचरण दास, सहित ब्लॉक के सारे कर्मचारियों मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment