गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत सिरामपुर पंचायत सचिवालय में झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधान मंत्री आवास योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, 15 वीं वित्त आयोग, भू राजस्व विभाग, कल्याण विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, बिजली विभाग, पेंशन, आदि सरकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे। जहां पंचायत के सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं ने अपना आवेदन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। प्रोग्राम की जानकारी देते हुए सिरामपुर पंचायत के मुखिया प्रसिद्ध कुमार सिंह ने कहा की आपकी योजना आप सरकार आपके द्वार प्रोग्राम सरकार का बहुत ही महत्व कांक्षी योजना है। इसके तहत सरकार जो प्रत्येक पंचायत में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन रहा है। बहुत सारे आवेदन इसमें आ रहे हैं। जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसमें अधिकतर आवास पानी राशन से संबंधित बहुत सारे लाभुक आवेदन कर रहे हैं। सरकार से उम्मीद करता हूं की जो लोग आशा के साथ इस कैंप में आ रहे हैं। इन लोगों की समस्या दूर होगी तो हम लोगों को ज्यादा खुशी होगी। मौके पर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का, प्रमुख आनंद कुमार, मुखिया प्रसिद्ध कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य, प्रधान सहायक महेंद्र कुमार सहित ब्लॉक के सारे कर्मचारी मौजूद थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...