प्रतिदिन करोड़ों रुपए कि राजस्व कि हानि हो रहा है, अवैध कोयला खनन के कारण

नाला थाना क्षेत्र में ECL के बंद पड़े कोलियरी में अवैध कोयला खनन जोरों से चल रहा है।परिहारपूर , कास्ता, रूईदास पाड़ा, जोरकुडी,बेलडांगाल में सबसे ज्यादा अवैध कोयला खदान चल रहा है। अभी विगत 15 दिनों से साथालडीह में अवैध कोयला डिपो कोयला माफियाओं द्वारा संचालित है।

जहां पर रात भर साइकिल, मोटरसाइकिल, भैंसागाड़ी, तथा ट्रेक्टर द्बार कोयला ढुलाई कर जमा किया जाता है एवं बड़े ट्रैको द्बारा लोड करके बंगाल, बिहार तथा झारखंड के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता है। ऐसे तो यहां पर 12 महिने अवैध कोयला खदान चलता है। कोयला माफियाओं ने ठेंगा दिखाते हुए और जोर सोर कोयला खनन में लग जाते हैं। अभी प्रतिदिन रात को ट्रेक मे कोयला निकल रहा है।

अवैध कोयला ढुलाई के कारण क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी बढ़ा है। मोटरसाइकिल से 100 रूपए रोयल्टी वसुला जाता है। जितना मोटरसाइकिल अवैध कोयला ढुलाई में लगा है उसमें ज्यादातर चोरी का है। प्रशासन को सब मालूम है फिर भी कोई कारवाई नहीं है । सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपए कि राजस्व कि हानि हो रहा है।

अवैध कोयला खनन के कारण बिच बिच में चाल धंस कर लोगों कि जान जाती है। अभी ऐसा स्थिति हो गया है कि कभी भी चाल धंस कर लोगों की जान जा सकता है। इसलिए जिला प्रशासन तथा झारखंड सरकार से अनुरोध है कि अवैध कोयला खदान अविलंब बंद किया जाय। बाहर के माफियाओं ने क्षेत्र में अशांति तथा डर का माहौल पैदा करता है।संबंधित अधिकारी इसका बखुबी पालन भी करते हैं।

लेकिन कोयला माफियाओं की नजर कोयला पर दीमक की तरह लग गया है। जो खोखला कर ही मानेंगे। कोयला एक सीमित संसाधन हैं। कोयला बनने में कई मिलियन वर्ष (लगभग 3 सौ मिलियन वर्ष) का समय लगता है। लेकिन कोयला माफियाओं को इन सब बातों का क्या लेना-देना। इनको तो बस किसी भी हाल में अपना काला धंधा चलाकर मालामाल होना है। ऐसे में कोयला माफियाओं के लिए ये गाना अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता फ़ीट बैठता है।

खैर जो भी हो जिले के कप्तान जामताड़ा एसपी लगातार अवैध कारोबार पर कार्रवाई करते हुए अंकुश लगा रहे हैं। साईबर क्राइम में जामताड़ा जिला बदनाम का कलंक अब बहुत जल्द मिटने वाला है। क्योंकि साईबर क्राइम के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प रहेगा ऐसे लोगों के विरुद्ध कब कार्रवाई होती है?

Related posts

Leave a Comment