गिरिडीह । सोमवार को जमुआ बीडीओ अशोक कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार दुबे प्रखंड के विभिन्न गांवों में डोर टू डोर (पैदल) घूम कर लोगों को कोरोना वेक्सिन लेने हेतु प्रेरित किया गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रखंड के अठारह स्थानों में वेक्सिनेशन केम्प लगाया गया था जिसमे मुख्य रूप से जमुआ सीएचसी,नावाडीह ,चुंगलो,कारोड़ीह,अदुवाडीह ,बदडीह 02 एवं जगन्नाथडिह सामिल है सभी जगह सुबह 09 बजे ही निर्धारित स्थान पर मेडिकल टीम पहुंच कर लोगों को टिका लगाने का कार्य प्रारंभ किया।वहीं कहीं कहीं लोग टीका लेने मे कम रुची ले रहे जहां टिका लगाने वालों की संख्या कम देखी गई,वहां खुद बीडीओ एवं चिकित्सा पदाधिकारी पहुंच कर केंद्र के पोषक क्षेत्र का पैदल मार्च कर लोगों को टिका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया और संबंधित ग्रामो एवं पंचायतो के प्रबुद्ध नागरिको,समाजसेवियों,पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों आदि से मिल कर लोगो को जागरूक करने की बात बताई गई।साथ ही क्षेत्र के स्थानीय एएनएम, शिक्षक,आंगन बाड़ी सेविका सहायिका,पोषण सखी,पारा शिक्षक,डीलर,जेएसएलपिएस की दिदी, सहित हर आम अवाम से आह्वान करते हुवे कहा कि सभी लोग अपने अपने स्तर से लोगों को कोविड वेक्सिन लेने हेतु जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वेक्सिन दिलाने का काम करें तभी इस महामारी को हम सभी मात देकर सामान्य जिंदिगी जी सकते हैं।बीडीओ ने प्रतापपुर पंचायत के आधे दर्जनों गांवों का भर्मण कर लोगों को जागरूक कर कोरोना महामारी से बचने का टिप्स दिए।
मौके पर बीडीओ अशोक कुमार के अलावे प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार वर्मा,मुखियाप्रतिनिधी मो० जलाल अंसारी,पंचायत सचिव शिकार मंराडी ,समाजसेवी दशरथ यादव ,पत्रकार बद्री कुमार यादव आदि उपस्थित थे वहीं दूसरी टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश दुबे एवं के मेडिकल स्टाफ मौजूद थे वहीं सभी टिका केंद्रों पर मेडिकल टीम के अलावे संवंधित पंचायतों के मुखिया,पंचायत सचिव,जनसेवक आदि उपस्थित थे ।